औरंगाबाद में बंद घर से 20 लाख की चोरी हुई है। गेट पर लगे लॉक तोड़कर चोर अंदर घुसे। सोने-चांदी के जवरात और कीमती सामान ले भागे। इस संबंध में पीड़ित ने थाने में आवेदन दिया है। घटना शहर के वार्ड नंबर-6 मालवीय पथ, नागा बीघा की है। कमरे के अंदर पूरा सामान बिखरा था मकान मालिक अविरेन्द्र उपाध्याय ने बताया कि एक सप्ताह पहले मेरी मां का निधन हो गया था। श्राद्ध कर्म के लिए पूरा परिवार गांव तेलहारा में है। घर की देखरेख के लिए प्रतिदिन रात में एक रिश्तेदार सोने आते थे और सुबह चले जाते थे। शनिवार की रात जब रिश्तेदार घर पहुंचे तो गेट पर लगा हुआ ताला टूटा मिला। कमरे के अंदर पूरा सामान बिखरा हुआ था। सूचना मिलने के बाद गांव से शहर आया। अलमारी, बक्सा, बैग और दीवान को तोड़कर चोरों ने सारा कीमती सामान निकाल लिया। घर में रखे सोने और चांदी के जेवरात के अलावा कीमती सामान भी गायब है, जिसकी कुल कीमत 20 लाख रुपए ये अधिक है। इस के बाद नगर थाना पुलिस को जानकारी दी गई। सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की और घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। साथ ही इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। आवेदन के आधार पर मामाल दर्ज कर लिया गया है। अज्ञात चोरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
https://ift.tt/Z4WN1Oo
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply