उत्तर प्रदेश के प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर और आगरा जैसे चार बड़े शहरों में हवा की गुणवत्ता सुधारने के लिए केंद्र सरकार ने कुल 186 करोड़ रुपए जारी कर दिए हैं। 10 लाख से अधिक आबादी वाले इन शहरों को 15वें वित्त आयोग की राशि सिटी एक्शन प्लान के तहत मिली है। जिसका उपयोग केवल वायु प्रदूषण कम करने पर ही किया जा सकेगा। प्रयागराज नगर निगम को 37 करोड़ रुपए, वाराणसी को 43 करोड़, कानपुर को 66 करोड़ 75 लाख और आगरा को 39 करोड़ 75 लाख रुपए आवंटित किए गए हैं। प्रयागराज नगर निगम के मुख्य वित्त अधिकारी आरके शर्मा ने बताया कि प्रदेश सरकार के अनुसचिव संजय कुमार तिवारी ने निदेशक नगरीय निकाय निदेशालय को राशि जारी करने का पत्र भेजा है। इस राशि का मुख्य उद्देश्य शहरी हवा में पार्टिकुलेट मैटर (पीएम-2.5 और पीएम-10) के स्तर को कम करना है। नगर निगम ने इसके लिए विस्तृत योजना तैयार कर शासन को सौंपी थी। जिसके अध्ययन के बाद धनराशि स्वीकृत हुई। अधिकारियों का कहना है कि इन योजनाओं से शहरों की आबोहवा में सुधार होगा और स्वास्थ्य जोखिम कम होंगे।
https://ift.tt/CZqb9nV
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply