मुजफ्फरनगर। रेलवे स्टेशन परिसर में रविवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब आवास विकास कॉलोनी निवासी अजय पंडित नामक युवक स्टेशन के पास लगे ऊंचे टावर पर चढ़ गया। खुद को विद्यार्थी बताने वाले युवक ने टावर पर चढ़कर जमकर नारेबाजी की और प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए अपनी मांगें रखीं। रविवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे हुई इस घटना के दौरान अजय पंडित ने मंसूरपुर क्षेत्र में बन रहे न्यूमैक्स सिटी प्रोजेक्ट की निष्पक्ष जांच कराने की मांग उठाई। युवक का आरोप था कि इस प्रोजेक्ट से जुड़े भूमि घोटाले की शिकायत डीएम स्तर पर किए जाने के बावजूद मामले में लीपापोती की जा रही है, जबकि स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच बेहद जरूरी है। टावर से नारे लगाते हुए युवक ने शहर में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण पर भी गंभीर सवाल खड़े किए। उसने आरोप लगाया कि दिल्ली और पंजाब से भारी मात्रा में प्लास्टिक कचरा मुजफ्फरनगर लाकर डंप किया जा रहा है, जिससे शहर का पर्यावरण और लोगों का स्वास्थ्य दोनों खतरे में हैं। अजय पंडित ने इस अवैध प्लास्टिक कचरे पर तत्काल रोक लगाने की मांग की। घटना की सूचना मिलते ही खुफिया विभाग ने नई मंडी पुलिस को अलर्ट किया। पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और टावर पर चढ़े युवक को समझाने-बुझाने का प्रयास शुरू किया। काफी देर तक चली बातचीत के दौरान पुलिस ने उसे नीचे उतरने के लिए मनाने की कोशिश की, लेकिन युवक अपनी मांगों पर अड़ा रहा। वहीं, रेलवे प्रशासन भी मौके पर पहुंचा और स्थिति से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। युवक का कहना था कि वह लंबे समय से न्यूमैक्स सिटी प्रोजेक्ट और शहर में बढ़ते प्रदूषण को लेकर आवाज उठा रहा है, लेकिन अब तक उसकी शिकायतों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इसी के चलते उसने यह कदम उठाने का फैसला किया। दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के पास विकसित किया जा रहा बताया जा रहा है कि न्यूमैक्स सिटी एक बड़ा रेजिडेंशियल टाउनशिप प्रोजेक्ट है, जो मंसूरपुर क्षेत्र में दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के पास विकसित किया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट को लेकर भूमि घोटाले और पर्यावरणीय प्रभाव से जुड़ी शिकायतें पहले भी सामने आ चुकी हैं। वहीं, प्रदूषण के मामले में मुजफ्फरनगर पहले से ही संवेदनशील श्रेणी में रहा है, जहां एयर क्वालिटी इंडेक्स अक्सर खतरनाक स्तर तक पहुंच जाता है। प्लास्टिक कचरे का अवैध आयात, उसका जलाया जाना और पेपर मिलों व अन्य उद्योगों में प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग प्रदूषण बढ़ने के प्रमुख कारण बताए जाते हैं। पुलिस ने युवक से पूछताछ कर उसकी शिकायतों को संबंधित अधिकारियों तक पहुंचाने का आश्वासन दिया है। प्रशासनिक स्तर पर मामले की जानकारी लेकर आगे की कार्रवाई की बात कही जा रही है।
https://ift.tt/YchioNE
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply