DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

मेक्सिको ने बढ़ाया टैरिफ, भारत ने दी जवाबी कार्रवाई की चेतावनी

मेक्सिको ने भारत से आयात होने वाले कुछ चुनिंदा उत्पादों पर टैरिफ में 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी को मंज़ूरी दे दी है। इसके जवाब में, भारत ने अपने हितों की रक्षा के लिए ‘उचित कदम’ उठाने की चेतावनी दी है। यह जानकारी शनिवार को एक अधिकारी ने दी।
अधिकारी ने कहा, ‘भारत भारतीय निर्यातकों के हितों की रक्षा के लिए उचित कदम उठाने का अधिकार सुरक्षित रखता है, साथ ही रचनात्मक बातचीत के ज़रिए समाधान खोजने की कोशिश जारी रखेगा।’ पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत इस संबंध में बिल पेश किए जाने के शुरुआती चरण से ही मेक्सिको के साथ बातचीत कर रहा था।
वाणिज्य विभाग और मेक्सिको के अर्थव्यवस्था मंत्रालय आपसी फायदे वाले ऐसे समाधान खोजने में लगे हुए हैं जो वैश्विक व्यापार नियमों के अनुरूप हों। वाणिज्य सचिव राजेश अग्रवाल और मेक्सिको के उप-अर्थव्यवस्था मंत्री लुइस रोसेंडो के बीच एक उच्च-स्तरीय बैठक भी हो चुकी है और आगे भी बैठकें होने की उम्मीद है।
सरकार ने इस बात पर जोर दिया कि बिना किसी पूर्व परामर्श के MFN (मोस्ट फेवर्ड नेशन) टैरिफ में एकतरफा बढ़ोतरी, दोनों देशों के सहकारी आर्थिक जुड़ाव की भावना के अनुरूप नहीं है। मेक्सिको ने कहा कि ये टैरिफ राष्ट्रीय उद्योगों और उत्पादकों की रक्षा के लिए लगाए गए हैं और ये 1 जनवरी, 2026 से लागू होंगे।
 

इसे भी पढ़ें: Brown University Firing । इंजीनियरिंग बिल्डिंग में फायरिंग में दो की मौत, ट्रंप का बयान, FBI मौके पर

मेक्सिको टैरिफ प्रभावित होने वाले उत्पाद और देश

मेक्सिको के एक स्थानीय अखबार ‘एल यूनिवर्सल’ के अनुसार, मेक्सिको ने जिन वस्तुओं पर शुल्क बढ़ाया है, उनमें ऑटो पार्ट्स, हल्की कारें, कपड़े, प्लास्टिक, स्टील, घरेलू उपकरण, खिलौने, जूते, फर्नीचर, मोटरसाइकिल, परफ्यूम, साबुन और सौंदर्य प्रसाधन जैसे उत्पाद शामिल हैं।
जिन देशों का मेक्सिको के साथ कोई व्यापार समझौता नहीं है, वे इस वृद्धि से प्रभावित होंगे। इनमें भारत के अलावा दक्षिण कोरिया, चीन, थाईलैंड और इंडोनेशिया भी शामिल हैं।
 

इसे भी पढ़ें: Pakistan में ड्रोन के रिहायशी इलाके में गिरने से तीन बच्चों की मौत

आगे का रास्ता क्या?

अधिकारी ने कहा, ‘भारत मेक्सिको के साथ अपनी साझेदारी को महत्व देता है और एक स्थिर और संतुलित व्यापार माहौल बनाने के लिए मिलकर काम करने को तैयार है, जिससे दोनों देशों के व्यवसायों और उपभोक्ताओं को फायदा हो।’
विशेषज्ञों का मानना है कि इन टैरिफ से भारतीय कंपनियों को बचाने के लिए भारत और मेक्सिको को जल्द ही एक मुक्त व्यापार समझौते के लिए बातचीत शुरू करनी चाहिए।


https://ift.tt/1bh4fx7

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *