अरवल जिले की नई जिलाधिकारी अमृता बेस ने पदभार ग्रहण कर लिया है। उनके कार्यभार संभालने के साथ ही जिले में विकास कार्यों और जनसमस्याओं के समाधान की जिम्मेदारियां बढ़ गई हैं। पदभार ग्रहण करने के बाद से ही जिलाधिकारी कार्यालय में फरियादियों की लंबी कतारें देखी जा रही हैं। जिलाधिकारी अमृता बेस स्वयं फरियादियों को उचित समय देकर उनकी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुन रही हैं। वे तुरंत संबंधित विभाग के अधिकारियों को बुलाकर मौके पर ही कार्रवाई के निर्देश भी दे रही हैं। बता दें कि अमृता बेस इससे पहले अरवल जिले में उप विकास आयुक्त (डीडीसी) के पद पर भी रह चुकी हैं। इस पूर्व अनुभव के कारण जिले की जनता को उनसे न्याय और विकास की अधिक उम्मीदें हैं। शिक्षा-स्वास्थ्य को बेहतर बनाना जिम्मेदारी जिलाधिकारी अपने अधीनस्थों के साथ बैठकें आयोजित कर जिले के बारे में विस्तृत जानकारी जुटा रही हैं, ताकि अरवल के विकास को गति दी जा सके। कुछ स्थानीय जनप्रतिनिधियों का कहना है कि जिलाधिकारी के कंधों पर शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है, ताकि जनता को इन क्षेत्रों में उचित लाभ मिल सके। फरियादियों ने बताया कि उन्हें जिलाधिकारी द्वारा अपनी बात रखने के लिए पर्याप्त समय दिया जा रहा है। पदभार ग्रहण करने के बाद से ही कई जनप्रतिनिधियों का उनसे मिलना जारी है। प्राप्त शिकायतों में जमीन संबंधी विवादों की समस्या अधिक सामने आ रही है।
https://ift.tt/dqFPiWh
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply