गोरखपुर में संचालित चार इलेक्ट्रिक सिटी बसों के रूट में बदलाव किया गया है। अब ये बसें सूबा बाजार से मोहद्दीपुर होते हुए सीधे मेडिकल कॉलेज तक चलेंगी। इस बदलाव से शहरी क्षेत्र में सार्वजनिक परिवहन की पहुंच बढ़ेगी और रोजाना सफर करने वाले यात्रियों को सुविधा मिलेगी। अब तक ये चारों ई-सिटी बसें नौसड़ से मोहद्दीपुर होते हुए मेडिकल कॉलेज तक संचालित हो रही थीं। लोगों की मांग और सिटी बसों को शहरी सीमा के भीतर ही चलाने के निर्देशों के बाद परिवहन विभाग ने रूट में संशोधन का फैसला लिया है। एक बस के भरोसे था पूरा इलाका
रूट परिवर्तन से पहले इस मार्ग पर केवल एक बस नौसड़ से सूबा बाजार तक चल रही थी। सीमित बस सेवा के कारण यात्रियों को लंबे इंतजार और अतिरिक्त साधनों का सहारा लेना पड़ता था, जिससे समय और खर्च दोनों बढ़ जाते थे। ई-बस के सीनियर स्टेशन इंचार्ज किशन जायसवाल ने बताया कि नए रूट से MMMUT के छात्रों के साथ-साथ AIIMS और मेडिकल कॉलेज जाने वाले मरीजों व उनके साथ आने वाले लोगों को सूबा बाजार से सीधी बस सेवा मिलेगी। इससे बीच में वाहन बदलने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यातायात दबाव और प्रदूषण घटाने की कोशिश
परिवहन विभाग के अनुसार, रूट परिवर्तन का उद्देश्य निजी वाहनों पर निर्भरता कम करना और सार्वजनिक परिवहन को प्राथमिक विकल्प बनाना है। ई-सिटी बसों के शहरी मार्ग पर चलने से ट्रैफिक दबाव और प्रदूषण दोनों में कमी आने की उम्मीद है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सूबा बाजार जैसे व्यस्त इलाके को ई-सिटी बस सेवा से जोड़ने की मांग लंबे समय से की जा रही थी। रूट बदलने से बाजार क्षेत्र, शैक्षणिक संस्थान और प्रमुख चिकित्सा केंद्रों के बीच सीधा और सुगम संपर्क स्थापित होगा।
https://ift.tt/oEFrtHv
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply