गोपालगंज के जादोपुर थाना क्षेत्र में शराब पीने के आरोप में एक युवक की गिरफ्तारी के बाद पुलिस और उसके परिजनों के बीच धक्का-मुक्की हो गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार, पुलिस ने जादोपुर शुक्ल गांव निवासी एक युवक को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी की सूचना मिलने पर युवक के परिजन शुक्रवार रात जादोपुर थाना परिसर पहुंचे। थाना परिसर में पुलिसकर्मियों और परिजनों के बीच किसी बात को लेकर बहस शुरू हो गई, जो बाद में धक्का-मुक्की और कथित मारपीट में बदल गई। घायल ने पुलिस पर पिटने का लगाया आरोप इस घटना के दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। घायल युवक मनोज कुमार ने आरोप लगाया है कि उसे थाना परिसर में बिना किसी कारण पीटा गया। उसने इस मामले में न्याय की गुहार लगाई है। जादोपुर थाना प्रभारी राधा मोहन पंडित ने थाना परिसर में किसी भी प्रकार की मारपीट से साफ इनकार किया है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने कानून के तहत कार्रवाई की है और किसी के साथ मारपीट नहीं की गई है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने मामले को गंभीरता से लिया है। उन्होंने कहा कि वीडियो की जांच कराई जाएगी और यदि किसी भी स्तर पर पुलिसकर्मियों की लापरवाही या गलत आचरण सामने आता है, तो संबंधित लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/TYNijz5
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply