फिरोजाबाद के वार्ड नंबर 29 स्थित बसंत बिहार कॉलोनी में जलभराव की गंभीर समस्या को लेकर रविवार को स्थानीय लोगों ने धरना प्रदर्शन किया। नाले का निर्माण कार्य अधूरा छोड़े जाने के कारण कॉलोनी में पानी भर गया है, जिससे लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है। निवासियों ने बताया कि पानी निकासी के लिए बनाए जा रहे नाले का लगभग 200 मीटर हिस्सा अधूरा छोड़ दिया गया है। अगस्त माह से इसका निर्माण कार्य बंद पड़ा है। इसके कारण बरसात के दिनों में पानी की निकासी पूरी तरह ठप हो जाती है और कॉलोनी की गलियों में पानी भरा रहता है। धरने में शामिल पूर्व पार्षद और भाजपा मंडल महामंत्री गेंदालाल राठौर ने कहा कि बसंत बिहार कॉलोनी के लोग लंबे समय से इस समस्या से जूझ रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि नाले का काम अधूरा छोड़ने से जनता परेशान है और मजबूर होकर प्रदर्शन करना पड़ रहा है। राठौर ने मांग की कि जब तक नाला निर्माण पूरा नहीं होगा, तब तक जलभराव की समस्या का समाधान नहीं होगा।
स्थानीय लोगों ने यह भी बताया कि इस नाले के निर्माण का भूमि पूजन नगर निगम की महापौर कामिनी राठौर ने किया था। इसके बावजूद काम अधूरा छोड़ दिया गया। निवासियों ने आशंका जताई कि बारिश के मौसम में हालात और भी खराब हो सकते हैं, क्योंकि पानी निकलने का कोई रास्ता नहीं है। इस धरना प्रदर्शन में तेजवीर सिंह, प्रमोद गोला, सचिन, राहुल पाठक, जगदीश सिंह, कपिल जैन, इंद्रपाल बघेल, राजेश प्रजापति, आशू पंडित, बंटी, सूर्यप्रकाश वर्मा, संतोष गुप्ता सहित बड़ी संख्या में कॉलोनीवासी मौजूद रहे। लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द अधूरे नाले का निर्माण पूरा कर जल निकासी की समस्या का स्थायी समाधान करने की मांग की है।
https://ift.tt/JswXIOb
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply