कासगंज जनपद की सोरों पुलिस ने पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देश पर चलाए गए अभियान के तहत नौ वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इन सभी को उनके संभावित ठिकानों से पकड़ा गया और न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार गंगा प्रसाद के नेतृत्व में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में कोतवाली सोरों थाना प्रभारी जगदीश चंद्र ने कार्रवाई की। इस अभियान के तहत न्यायालय से वारंट जारी होने के बाद फरार चल रहे नौ वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने सभी गिरफ्तार अभियुक्तों को विधिवत न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार किए गए वारंटी अभियुक्तों में ग्राम चंडोस निवासी नरेंद्र उर्फ नरू (59), नगला उल्फत निवासी मोरध्वज (60), नगला बिहारी निवासी सतीश और रामौतार (दोनों पुत्र अमर सिंह), होडलपुर निवासी लीलाधर (53) पुत्र डोरीलाल, पचलाना निवासी अचल सिंह (30) पुत्र ताराचंद्र, डावराबाद निवासी जलालशेर (58) पुत्र रुस्तम खान, मौजमपुर निवासी कन्हैयी (40) पुत्र नेक्से और चंदवा निवासी मैकूलाल पुत्र मंगली शामिल हैं।
https://ift.tt/tU9fwKi
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply