DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

Congress ने मप्र के मुख्यमंत्री Mohan Yadav पर साधा निशाना, इस्तीफे की मांग की

कांग्रेस ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के इस्तीफे की शनिवार को मांग की और दावा किया कि राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति इतनी खराब हो गई है कि ‘‘रक्षक ही भक्षक बन गए हैं।’’

राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने इन आरोपों को खारिज किया और विपक्षी पार्टी से उस समय को याद करने को कहा जब वह राज्य में सत्ता में थी।
यादव ने 13 दिसंबर, 2023 को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी और उनके पास गृह विभाग का प्रभार भी है।

कांग्रेस विधायक एवं राज्य के पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन ने पत्रकारों से बातचीत में आरोप लगाते हुए कहा कि अब मध्य प्रदेश में अराजकता की स्थिति है और पद पर दो साल पूरे कर लेने वाले यादव को इस्तीफा दे देना चाहिए।

उन्होंने दावा किया कि पिछले साल एक जनवरी से इस साल 31 अक्टूबर के बीच अलग-अलग अपराधों के सिलसिले में 329 पुलिसकर्मियों पर आरोप लगाए गए हैं, जिनमें भोपाल के 48 पुलिसकर्मी शामिल हैं।

बच्चन ने कहा, ‘‘रक्षक ही भक्षक बन गए हैं। मध्यप्रदेश के इतिहास में यह पहली बार है कि सिवनी जिले में एक हवाला गिरोह के सिलसिले में एक अनुविभागीय पुलिस अधिकारी, एक नगर निरीक्षक और एक उप निरीक्षक को जेल भेजा गया है।’’

उन्होंने कहा कि इस साल अक्टूबर में भोपाल में एक छात्र और अशोकनगर जिले में एक ग्रामीण की कथित पुलिस ज्यादती के कारण मौत हो गई, जिसके बाद राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने मीडिया खबरों के आधार पर पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी किया।

कांग्रेस नेता ने यह भी दावा किया कि पिछले साल एक जनवरी से इस साल 30 जून के बीच पुलिसकर्मियों पर 461 हमले हुए, जिसमें 612 पुलिसकर्मी घायल हुए और पांच की मौत हो गई।

मध्यप्रदेश भाजपा प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने कहा कि कांग्रेस को अपना शासन नहीं भूलना चाहिए। उन्होंने कहा, कांग्रेस यादव जी पर झूठे, निराधार और गैर-जिम्मेदाराना आरोप लगा रही है। पुलिस संविधान के अनुसार काम कर रही है और मध्य प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति अच्छी है।


https://ift.tt/aZYQDEp

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *