लखीमपुर खीरी में शीत लहर के मद्देनजर शासन के निर्देश पर असहाय और जरूरतमंदों के लिए राहत कार्य शुरू हो गया है। जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल के मार्गदर्शन में राजस्व टीमों ने पूरे जिले में कम्बल वितरण अभियान तेज कर दिया है। लखीमपुर, गोला, पलिया, मोहम्मदी, निघासन, धौरहरा और मितौली तहसीलों में राहत दल गांव-गांव पहुंचे। यहां जरूरतमंदों और निराश्रितों की सूची तैयार कर उन्हें कम्बल वितरित किए गए। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य शीत लहर से असहाय लोगों को बचाना है। जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने बताया कि उनका लक्ष्य है कि कोई भी असहाय व्यक्ति शीत लहर में ठंड का शिकार न हो। उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं के अनुरूप हर गरीब और जरूरतमंद तक राहत पहुंचाना प्राथमिकता है।
जिलाधिकारी के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी नरेंद्र बहादुर सिंह कम्बल के आवंटन, उपलब्धता और वितरण की नियमित समीक्षा कर रहे हैं। अधिकारियों की सक्रिय निगरानी यह सुनिश्चित कर रही है कि अभियान प्रभावी ढंग से और समय पर हर जरूरतमंद तक पहुंचे।
https://ift.tt/JsQDBWa
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply