जौनपुर के मड़ियाहूं तहसील क्षेत्र में पतंगबाजी के दौरान प्रतिबंधित मांझे से एक युवक का गला कट गया। पाली बाजार निवासी राजन गौतम(22) शनिवार देर शाम हुई इस घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। राजन गौतम के गले में गहरा घाव हो गया, जिसके लिए उन्हें 30 टांके लगाने पड़े। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है और उनका इलाज जौनपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। इस घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश है। जौनपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) डॉ. कौस्तुभ ने इसे एक गंभीर मामला बताया। उन्होंने कहा कि प्रतिबंधित मांझे की बिक्री हर हाल में रोकने के लिए थाना अध्यक्षों की जिम्मेदारी तय की गई है। एसपी डॉ. कौस्तुभ ने चेतावनी दी कि लापरवाही बरतने पर थाना अध्यक्षों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा सकती है। उन्होंने बताया कि माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्देशों के अनुपालन में आम नागरिकों के जीवन की रक्षा के लिए चाइनीज मांझे की बिक्री और उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध है। पुलिस अधीक्षक ने दोहराया कि चाइनीज मांझा अत्यंत खतरनाक होता है, जिससे प्रतिवर्ष कई दुर्घटनाएं होती हैं और मानव जीवन तथा पशु-पक्षियों को गंभीर क्षति पहुँचती है। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी व्यक्ति द्वारा चाइनीज मांझे की बिक्री या उपयोग करते पाए जाने पर उसके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/hwOCcLK
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply