भागलपुर में शराब पीने से मना करने पति ने एसिड पी लिया। पत्नी से झगड़ा हुआ था। गंभीर हालत में परिजन जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान सीताराम दास(60) के तौर पर हुई है। घटना बबरगंज थाना क्षेत्र के हसनगंज मोहल्ले की है। गुस्से में एसिड पी लिया पत्नी सुक्रि देवी ने बताया कि पति रोजाना शराब पीता था। शनिवार को भी नशा किया था। शराब पीने से मना किया तो मेरे से झगड़ा करने लगे। गुस्से में घर में रखा एसिड पी लिया। आनन-फानन में अस्पताल लेकर आए, लेकिन जान नहीं बची। मृतक के पुत्र अमित कुमार ने बताया कि तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल लेकर गए। डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया, लेकिन उनकी हालत गंभीर बनी रही। रविवार सुबह मौत हो गई। जांच में जुटी पुलिस जानकारी मिलने के बाद बरारी पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है, उसके बाद ही सही कारणों की पुष्टि हो सकेगी।
https://ift.tt/WBw4CmD
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply