बक्सर से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग NH-319A का निर्माण कार्य अब जमीनी स्तर पर गति पकड़ रहा है। सड़क निर्माण से पहले की सभी आवश्यक तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। वर्तमान में मिट्टी ट्रेचिंग (खुदाई) का कार्य तेजी से जारी है, जो मुख्य सड़क निर्माण कार्य जल्द शुरू होने का संकेत है। जानकारी के अनुसार, अहिरौली, जासो, पाण्डेयपट्टी और रहसिचक मौजा में ट्रेचिंग का कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हो गया है। इन क्षेत्रों में सड़क निर्माण के लिए भूमि तैयार की जा चुकी है। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि अब तक लगभग 4 किलोमीटर लंबाई में ट्रेचिंग कार्य पूरा हो चुका है। अगले एक सप्ताह के भीतर 12 किलोमीटर तक ट्रेचिंग कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। राजमार्ग से संबंधित कार्य भी आगे बढ़ रहे है धान की फसल कटाई के साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग से संबंधित कार्य भी समानांतर रूप से आगे बढ़ रहे हैं। प्रशासन ने किसानों और रैयतों से सहयोग की अपील की है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि NH-319A के लिए अधिग्रहित भूमि पर कोई फसल न लगाई जाए, ताकि निर्माण कार्य में बाधा न आए। अधिग्रहित भूमि पर दोबारा फसल बोने से निर्माण में देरी होगी और किसानों को भी नुकसान उठाना पड़ सकता है। भू-अर्जन कार्यालय, बक्सर ने सभी रैयतों से मुआवजा भुगतान प्रक्रिया शीघ्र पूरी करने के लिए आवश्यक कागजात जल्द से जल्द कार्यालय में जमा करने का अनुरोध किया है। जिन रैयतों ने अभी तक दस्तावेज जमा नहीं किए हैं, उनके भुगतान में विलंब हो सकता है। भू-अर्जन कार्यालय कैंपों का कर रहा आयोजन रैयतों की सुविधा के लिए भू-अर्जन कार्यालय विभिन्न मौजों में विशेष कैंपों का आयोजन कर रहा है। इन कैंपों में आवेदन प्राप्त किए जा रहे हैं और दस्तावेजों का संकलन किया जा रहा है, ताकि लोगों को कार्यालय के चक्कर न लगाने पड़ें और मुआवजा प्रक्रिया सरल तथा पारदर्शी तरीके से पूरी हो सके। उल्लेखनीय है कि NH–319A के निर्माण से क्षेत्र में यातायात व्यवस्था सुदृढ़ होगी, व्यापार और आवागमन को बढ़ावा मिलेगा तथा स्थानीय लोगों को बेहतर सड़क सुविधा मिल सकेगी। प्रशासन का दावा है कि यदि सभी पक्षों का सहयोग मिलता रहा, तो यह परियोजना तय समयसीमा में पूरी कर ली जाएगी।
https://ift.tt/gEcJA2M
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply