मैनपुरी के घिरोर बाईपास पर नगला भगिया के पास शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। अनियंत्रित ट्रैक्टर सड़क किनारे खाई में पलट गया, जिससे उसके नीचे दबकर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और कुछ ही देर में वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। हादसे में जान गंवाने वाले चालक की पहचान बिछवां थाना क्षेत्र के ग्राम पीरपुर निवासी योगेश कुमार (पुत्र सामंत सिंह जाटव) के रूप में हुई है। योगेश अपने बहनोई मनोज कुमार के यहां खेरी गांव में रहकर ट्रैक्टर चलाने का काम करता था। शुक्रवार को वह घिरोर से ट्रैक्टर लेकर खेरी गांव की ओर जा रहा था। जब ट्रैक्टर घिरोर बाईपास पर नगला भगिया के पास पहुंचा, तभी अचानक वह अनियंत्रित हो गया। तेज झटके के साथ ट्रैक्टर सड़क किनारे खाई में पलट गया। पलटते ही ट्रैक्टर के नीचे दबने से योगेश गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा होते ही आसपास मौजूद ग्रामीण मौके पर दौड़ पड़े। लोगों ने ट्रैक्टर के नीचे दबे चालक को निकालने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। योगेश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही घिरोर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। उपनिरीक्षक रामकिशन पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई पूरी की और पोस्टमार्टम के लिए मैनपुरी स्थित पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को हादसे की सूचना दी। खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। योगेश कुमार अपने पीछे पत्नी संध्या और तीन छोटे बच्चों—दो बेटियां और एक बेटा—को छोड़ गए हैं। अचानक हुई इस मौत से गांव में शोक की लहर है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। प्रथम दृष्टया हादसा ट्रैक्टर के अनियंत्रित होने से होना बताया जा रहा है।
https://ift.tt/waJPCtN
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply