इटावा शहर कोतवाली क्षेत्र के बजाजा लाइन में उस समय अफरा तफरी मच गई जब अग्रवाल ब्रदर्स कपड़ा शोरूम की ऊपरी मंजिल में आग लग गई। धुआं उठता देख आसपास के दुकानदारों में दहशत फैल गई। समय रहते दमकल विभाग पहुंचा और आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार रविवार सुबह करीब आठ बजे अग्रवाल ब्रदर्स शोरूम की ऊपरी मंजिल से अचानक धुआं निकलता दिखाई दिया। पड़ोसी दुकानदार ने तुरंत शोरूम मालिक विपिन अग्रवाल को सूचना दी। इसके बाद दमकल विभाग को भी जानकारी दी गई। कुछ ही देर में आसपास के व्यापारी और दुकानदार मौके पर इकट्ठा हो गए। दमकल और पुलिस की कार्रवाई सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक यशवंत सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बजाजा लाइन घनी आबादी वाला बाजार है, जिससे बड़ा हादसा होने की आशंका बनी हुई थी।
नुकसान और संभावित कारण मौके पर पहुंचे व्यापारी आलोक दीक्षित ने बताया कि बजाजा लाइन में आग की सूचना मिलते ही सभी दुकानदार चिंतित हो जाते हैं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आग शॉर्ट सर्किट से लगी। इस घटना में शोरूम में रखा सामान जल गया। अनुमान है कि करीब 4 से 5 लाख रुपये का नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। तस्वीरें देखिए
https://ift.tt/qjUKZLR
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply