DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

बैरिया में नल-जल योजना से नहीं आ रहा पानी:उद्घाटन होने के बाद ही हुआ खराब, एक साल तक प्रशासन रहा अंजान

बेतिया जिले के बैरिया प्रखंड क्षेत्र के तधवानंदपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 7 के नवका टोला में नल-जल योजना क माध्यम से पानी नहीं पहुंच रहा। ग्रामीणों का कहना है कि एक वर्ष पहले इस योजना क तहत लगी पानी की टंकी सिर्फ शोभा की वस्तु बनकर रह गई है,जबकि आपूर्ति पूरी तरह से ठप है। शुरू होती ही हुई बंद इसे लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रशासन और संबंधित विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। ग्रामीणों ने बताया कि सरकार की महत्वाकांक्षी नल-जल योजना शुरू होने के कुछ ही समय बाद तकनीकी खराबी के कारण बंद हो गई, जिसके बाद से अब तक इसे दुरुस्त नहीं किया गया। मजबूरी में लोगों को दूर स्थित हैंडपंपों और पोखरे के पानी पर निर्भर रहना पड़ रहा है। इससे खासकर महिलाओं और बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। प्रदर्शन में शामिल ग्रामीण प्रदर्शन में जगलाल बैठा, सूरज कुमार, अजय कुमार, मुन्नीलाल शाह, जयंत शाह, संजय यादव, सचिन बैठा, उपेंद्र शाह, शोभा देवी, सुनरपति देवी, सरस्वती देवी और कौशल्या देवी सहित कई ग्रामीण शामिल थे। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द पानी की आपूर्ति बहाल नहीं हुई तो आंदोलन तेज किया जाएगा। मिला आश्वासन मामले की जानकारी मिलते ही पीएचईडी विभाग के कनीय अभियंता सोहेल आलम मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि तकनीकी खराबी की सूचना पहले नहीं मिल पाई थी। सूचना मिलते ही मरम्मत कार्य शुरू करा दिया गया है और जल्द ही नल-जल योजना चालू कर दी जाएगी। विभागीय आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने फिलहाल आंदोलन स्थगित कर दिया।


https://ift.tt/zAOK71h

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *