आजमगढ़ जिले के अहिरौला थाने की पुलिस ने मुठभेड़ में 25000 के इनामी हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से अवैध असलहा और कारतूस भी बरामद किया गया है। इस मामले में 1 नवंबर को पीड़ित डॉक्टर वीरेंद्र कुमार प्रजापति ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया था कि अभियुक्त द्वारा कनपटी पर असलहा लगाकर ₹200000 की रंगदारी मांगी गई थी और विरोध करने पर सिर पर हमला भी किया गया था। इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना की जा रही थी। अभियुक्त के विरुद्ध पूर्व में लूट रंगदारी धोखाधड़ी और गैंगस्टर एक्ट के कई गंभीर मुकदमे दर्ज थे जिले के एसपी डॉक्टर अनिल कुमार ने हिस्ट्रीशीटर पर 25000 का इनाम घोषित किया था। चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ अहिरौला थाने के प्रभारी अमित कुमार मिश्रा को सूचना मिली कि घटना में शामिल अभियुक्त शेरा सिंह यादव उर्फ शेरू यादव अपने साथी अंगद यादव के साथ बाइक से गहजी पश्चिम पट्टी होते दुर्वासा की तरफ जा रहा है। इस सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की तो बदमाश ने पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस द्वारा की गई कंट्रोल फायरिंग में बदमाश शेरू यादव के दाहिने पैर में गोली लगी है जबकि दूसरा साथी अंगद यादव अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। इसके साथ ही फरार आरोपी की तलाश में छापेमारी की जा रही है। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि दर्ज मुकदमे के कारण वह फरार चल रहा था। पुलिस मामले में वैधानिक कार्रवाई करने में जुटी हुई है।
https://ift.tt/ZpKlSHc
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply