चंदौली की कंदवा थाना पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के एक फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी आकाश यादव को तलाशपुर मोड़ के पास से पकड़ा गया। उस पर गिरोह बनाकर छिनैती करने का आरोप है। पुलिस के अनुसार, आकाश यादव कंदवा थाने में दर्ज छिनैती के एक मामले में वांछित था। मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही वह पुलिस से बचने के लिए फरार चल रहा था। पुलिस अब उससे पूछताछ कर उसके नेटवर्क को खंगाल रही है। कुछ महीने पहले कंदवा थानाक्षेत्र में भदोही जनपद के एक युवक से छिनैती की घटना हुई थी। इस मामले की जांच के दौरान पुलिस ने गिरोह बनाकर छिनैती करने वालों का खुलासा किया था, जिसमें आकाश यादव का नाम सामने आया था। पुलिस को सूचना मिली थी कि गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहा यह आरोपी तलाशपुर मोड़ के पास मौजूद है। सूचना पर सक्रियता दिखाते हुए पुलिस टीम ने उसे दबोच लिया। आरोपी की पहचान मिर्जापुर जिले के अदलहाट थानाक्षेत्र के रामपुर गांव निवासी आकाश यादव के रूप में हुई। पूछताछ में उसने बताया कि वे गिरोह बनाकर छिनैती की घटनाओं को अंजाम देते हैं और लूटे गए सामान को बेचकर आपस में बांट लेते हैं। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कंदवा थानाध्यक्ष प्रियंका सिंह, साहब कुमार, देवेन्द्र कुमार, आशीष कुमार, धर्मराज और रुबी सिंह शामिल रहे।
https://ift.tt/QLc0sN2
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply