ग्रेटर नोएडा में रविवार सुबह घने कोहरे के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग-91 (NH-91) पर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। कोट गांव के पास हुए इस हादसे में छह वाहन आपस में टकरा गए। कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं, हालांकि किसी को गंभीर चोट नहीं आई और कोई जनहानि नहीं हुई। यह घटना दादरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत एनएच-91 पर सुबह के समय हुई। घने कोहरे और कम दृश्यता के कारण एक कार दूसरी कार से टकरा गई। इसके बाद पीछे से आ रहे दो अन्य वाहन भी एक-दूसरे से जा भिड़े, जिससे कुल छह गाड़ियां एक के बाद एक टकराती चली गईं। टक्कर लगने से सभी वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल घायलों की मदद की। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, इस हादसे में गाड़ियों में सवार लोगों को हल्की-फुल्की चोटें आईं, लेकिन किसी को भी गंभीर चोट नहीं लगी। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने तत्काल क्रेन बुलाई और क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाया। हादसे के कारण कुछ देर के लिए यातायात बाधित हुआ, लेकिन पुलिस ने जल्द ही जाम खुलवाकर स्थिति सामान्य कर दी। कई लोग अपने वाहनों को लेकर मौके से चले गए। पुलिस ने बताया कि यह हादसा दादरी की तरफ से सिकंदराबाद की ओर जाते समय हुआ। पुलिस के अनुसार, किसी भी व्यक्ति को गंभीर चोट नहीं आई है और न ही किसी ने कोई शिकायत दर्ज कराई है। सभी वाहनों को समय रहते हटा लिया गया है और फिलहाल स्थिति सामान्य है।
https://ift.tt/cIKFmU5
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply