कौशांबी जनपद के कड़ा ब्लॉक स्थित जहांगीराबाद गांव में बने अंत्येष्टि स्थल के निर्माण में गंभीर भ्रष्टाचार का आरोप लगा है। ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम प्रधान और विकासखंड के अधिकारियों की मिलीभगत से लाखों रुपये का बजट कागजों में खर्च कर दिया गया, जबकि मौके पर घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया है। ग्रामीणों के अनुसार, निर्माण में निम्न गुणवत्ता वाली पीली ईंटें और कमजोर मसाले का प्रयोग किया गया है, जो निर्धारित मानकों के विपरीत है। निर्माण पूरा होते ही दीवारों में दरारें आ गई हैं, जिससे इसके गिरने का खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों, जिनमें ध्रुव कुमार, विपिन, प्रदीप, छेदीलाल, सूरज निषाद, चुन्नी लाल और शिव नंदन शामिल हैं, ने आरोप लगाया है कि निर्माण कार्य के दौरान किसी भी तकनीकी अधिकारी या इंजीनियर ने गुणवत्ता की जांच नहीं की। उनका कहना है कि भुगतान की फाइलें और मस्टर रोल कागजों में पूरे दिखाए गए, जबकि जमीनी हकीकत अलग है। ग्रामीणों ने इस बात पर भी चिंता व्यक्त की है कि यदि अंत्येष्टि स्थल जैसे संवेदनशील कार्य में भ्रष्टाचार हो सकता है, तो गांव में सड़क, नाली, आवास और अन्य विकास कार्यों की गुणवत्ता और पारदर्शिता पर भी सवाल उठते हैं। ग्रामीणों में इस मामले को लेकर गहरा आक्रोश है। उनका आरोप है कि शिकायतें करने के बावजूद जिम्मेदार अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं, बल्कि शिकायतकर्ताओं पर दबाव बनाने का प्रयास किया जा रहा है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि इस पूरे मामले की निष्पक्ष उच्चस्तरीय जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की गई, तो वे सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे। उन्होंने कहा कि इसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
https://ift.tt/bjQ5Inr
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply