खगड़िया जिले के गोगरी अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. चंद्र प्रकाश ने बताया कि 14 दिसंबर से शुरू होने वाला पल्स पोलियो अभियान स्थगित कर दिया गया है। यह अभियान अब 16 दिसंबर से 20 दिसंबर तक चलेगा। परिवार नियोजन की वजह से हुआ स्थगित स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, इस संबंध में डॉ. चंद्र प्रकाश ने सभी सुपरवाइजरों, आशा कार्यकर्ताओं और वैक्सीनेटरों को बताते हुए कहा कि 15 दिसंबर तक महिला बंध्याकरण पखवाड़ा चलने के कारण पल्स पोलियो अभियान को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है । एक बैठक के माध्यम से अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. चंद्र प्रकाश के साथ बीसीएम नीतू कुमारी, बीएम गुंजन कुमारी और डब्ल्यूएचओ के संजय कुमार ने अभियान की प्रक्रिया, तैयारी और टीकाकरण के हर कदम के बारे में विस्तार से मार्गदर्शन दिया। क्षेत्र को पोलियो मुक्त बनाना उद्देश्य अभियान का मुख्य लक्ष्य 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की खुराक देकर उन्हें इस घातक बीमारी से बचाना और क्षेत्र को पोलियो मुक्त बनाना है। सुपरवाइजरों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में जाकर सभी को अभियान की पूरी जानकारी दें और उन्हें जागरूक करें।
https://ift.tt/ovFE6ZL
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply