बरेली के भमोरा थाना क्षेत्र में दहेज उत्पीड़न और मारपीट के एक मामले में घायल विवाहिता शीतल की उपचार के दौरान शनिवार की दोपहर मृत्यु हो गई। इस घटना के संबंध में 28 नवंबर को पीड़िता के पिता किशन पाल की शिकायत पर ससुराल पक्ष के छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। जानकारी के अनुसार, शीतल का विवाह लगभग सात वर्ष पूर्व भमोरा थाना क्षेत्र के ग्राम ककरी निवासी सुनील सागर से हुआ था। पिता ने आरोप लगाया है कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष द्वारा अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर शीतल को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। आरोपियों पर गाली-गलौज और मारपीट करने का भी आरोप है। 28 नवंबर की सुबह, दहेज में दो लाख रुपए नकद की मांग को लेकर पति सहित ससुराल पक्ष के लोगों ने शीतल के साथ कथित तौर पर बेरहमी से मारपीट की। लात-घूंसों और डंडों से पिटाई के कारण शीतल गंभीर रूप से घायल हो गई थी। उसकी नाजुक हालत को देखते हुए उसे तत्काल कस्बे के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसके बाद परिजन उसे शहर के एक अन्य अस्पताल ले गए। वहीं उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। शीतल की मृत्यु की सूचना मिलते ही परिवार में शोक छा गया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी सनी चौधरी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/gmpFbtn
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply