यमुनानगर में रविवार को प्रतापनगर के बहादुरपुर में मिली युवती की सिर कटी नग्न लाश मामले में पुलिस ने यूपी के बिलाल को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि यह युवती का प्रेमी है। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था। इसी बीच युवक की शादी कहीं और तय हो गई, जिसके बाद दोनों के बीच विवाद हो गया और युवक ने युवती की गला दबाकर हत्या कि और फिर पहचान छिपाने के लिए उसका गला काट दिया। हालांकि, इस मामले में पुलिस ने आधिकारिक तौर पर कोई खुलासा नहीं किया। मामले को लेकर पुलिस आज इस मर्डर मिस्ट्री को सामने ला सकती है। उधर, युवती का कटा हुआ सिर अभी भी बरामद नहीं हुआ है, जबकि उसके बाकी के शरीर का हत्या के पांच दिन बाद पोस्टमॉर्टम के बाद अंतिम संस्कार भी किया जा चुका है। जानकारी के अनुसार, युवती उमा, सहारनपुर, यूपी की रहने वाली थी। उसके द्वारा कस्बा नकुड़ जिला सहारनपुर, यूपी निवासी बिलाल पर शादी का दबाव बनाया गया तो आरोपी ने चलती कार में पहले युवती का गला दबाया और फिर तेजधार हथियार से उसकी गर्दन काटकर अगल कर दी। इतना ही नहीं युवती की पहचान छिपाने के लिए उसने शव के कपड़े तक उतार दिया और उसे प्रतापनगर के बहादरपुर के खेतों में फैंक दी। पांच दिन बाद हुआ पोस्टमॉर्टम पांच दिन बाद शुक्रवार को सिविल अस्पताल यमुनानगर में दो डॉक्टरों के पैनल द्वारा करीब डेढ़ घंटे में शव का पोस्टमॉर्टम किया गया। जिसमें रेप की पुष्टि नहीं हुई। डॉक्टरों ने बताया कि इंटरनल पार्ट्स में कोई चोट नहीं मिली और शरीर पर स्ट्रगल मार्क्स भी नहीं हैं, जिससे लगता है कि गला काटने से पहले युवती की मौत हो चुकी थी या वह बेहोश थी। विसरा और सीमन सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं, रिपोर्ट 8-10 दिन में आएगी। पोस्टमॉर्टम के दौरान पुलिस ने वीडियोग्राफी कराई और बाहर सुरक्षा व्यवस्था रखी। शिनाख्त न होने पर सेवा समिति ने बगैर सिर के अज्ञात मानकर पश्चिम यमुना नहर के पास श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया। पहचान छिपाने के लिए काटा सिर पुलिस का मानना है कि हत्या कहीं और हुई और पहचान छिपाने के लिए सिर काटकर कपड़े उतारकर शव यहां फेंका गया। प्रारंभिक जांच में बाहर के इलाके के आरोपियों का हाथ संदिग्ध है, क्योंकि स्थानीय स्तर पर ऐसी किसी युवती के लापता होने की रिपोर्ट नहीं है। तीन पुलिस टीमें अलग-अलग दिशाओं में जांच कर रही हैं। हाईवे के पेट्रोल पंप, बस स्टैंड और दुकानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। सीन ऑफ क्राइम टीम ने साक्ष्य जुटाए और खोजी कुत्ते की मदद ली, लेकिन ठोस सुराग नहीं मिला। हिरासत में लिए व्यक्ति से पूछताछ में हो सकता है खुलासा वारदात रविवार दोपहर करीब 12 बजे नर्सरी संचालक परमजीत सिंह द्वारा शव देखे जाने पर सामने आई। हाईवे से मात्र 100 मीटर दूर कलेसर नेशनल पार्क और उत्तर प्रदेश सीमा के पास होने से यह जगह शव ठिकाने लगाने के लिए सुविधाजनक मानी जा रही है। इलाके में दहशत का माहौल है और पुलिस जल्द खुलासा करने का दावा कर रही है। हिरासत में लिए गए बिलाल से पूछताछ के बाद ही मामले में आगे की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। पुलिस हर एंगल से जांच जारी रखे हुए है। पुलिस आज मामले का खुलासा कर सकती है।
https://ift.tt/2tAeQTx
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply