DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

सहरसा में 14वां IDA डेंटल कॉन्फ्रेंस आयोजित:देश भर से 600 से अधिक दंत चिकित्सक हुए शामिल, विधायकों ने सम्मेलन की सराहना की

इंडियन डेंटल एसोसिएशन (IDA) के देखरेख में 14वां बिहार स्टेट डेंटल कॉन्फ्रेंस “BSDCON 2025” सहरसा शहर के रेनबो रिसोर्ट में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर सहरसा के नवनिर्वाचित विधायक इंद्रजीत प्रसाद गुप्ता उर्फ आईपी गुप्ता, भाजपा विधायक नीरज कुमार सिंह ‘बबलू’ और सिमरी बख्तियारपुर विधायक संजय कुमार सिंह उपस्थित रहे। सम्मेलन के दौरान एक सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया गया। इसकी शुरुआत प्रसिद्ध गायकों जय झा और कृष्ण चंद्रवंशी द्वारा गणेश वंदना से हुई। इसके बाद दोनों कलाकारों ने फिल्मी गीतों की प्रस्तुतियां दीं, जिसका चिकित्सकों और अतिथियों ने आनंद लिया। 600 से अधिक दंत चिकित्सक शामिल इस राज्यस्तरीय सम्मेलन में बिहार और देश के अन्य हिस्सों से इंडियन डेंटल एसोसिएशन से जुड़े 600 से अधिक दंत चिकित्सक शामिल हुए। सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य दंत चिकित्सा के क्षेत्र में नई तकनीकों, आधुनिक उपचार पद्धतियों और शोध कार्यों पर चर्चा करना था। यह आयोजन दंत चिकित्सकों को अनुभव साझा करने और पेशेवर ज्ञान बढ़ाने का अवसर प्रदान किया। उपस्थित विधायकों ने सम्मेलन की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन चिकित्सा क्षेत्र को मजबूत करते हैं और सहरसा जैसे जिलों की पहचान राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाते हैं। विधायकों ने IDA के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए भविष्य में भी ऐसे आयोजनों के लिए सहयोग का आश्वासन दिया। IDA के पदाधिकारियों ने कार्यक्रम के सफल आयोजन पर सभी अतिथियों, प्रतिभागी डॉक्टरों और आयोजक टीम का आभार व्यक्त किया।


https://ift.tt/h6r5zWY

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *