बहराइच में नानपारा पुलिस ने शनिवार को लूट के एक अभियुक्त को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में अभियुक्त के पैर में गोली लगी। आरोपी के पास से लूटी गई मोटरसाइकिल, एक तमंचा, दो खोखा कारतूस और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। यह घटना नानपारा थाना क्षेत्र में हुई। 6 दिन पहले दर्ज हुआ था मुकदमा पुलिस के अनुसार, 8 दिसंबर 2025 को नानपारा थाना में एक व्यक्ति से मोटरसाइकिल और 5100 रुपए लूटने का मामला (मु0अ0स0- 537/2025, धारा 309(4) BNS) दर्ज किया गया था। इसी मामले के संबंध में एक मुखबिर ने नानपारा पुलिस टीम को सूचना दी। मुखबिर ने बताया कि लूट से संबंधित दो अभियुक्त लूटी गई मोटरसाइकिल के साथ नेपाल क्षेत्र की ओर निकलने वाले हैं। आरोपियों ने की पुलिस पर फायरिंग इस सूचना पर थाना प्रभारी नानपारा और पुलिस टीम ने हाडा बसेरी नहर के पास पुलिया पर चेकिंग शुरू की। चेकिंग के दौरान, एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति दूसरी तरफ से आते दिखे। पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास करने पर मोटरसाइकिल सवारों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक व्यक्ति के बाएं पैर में गोली लग गई। दूसरा अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। घायल आरोपी का इलाज जारी घायल अभियुक्त की पहचान जनपद श्रावस्ती निवासी दीपक कश्यप के रूप में हुई है। उसके पास से घटना में लूटी गई मोटरसाइकिल, एक तमंचा, दो खोखा कारतूस और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया।घायल अभियुक्त को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। फरार दूसरे साथी की तलाश में पुलिस टीमें कॉम्बिंग कर रही हैं। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
https://ift.tt/o2xZPJ6
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply