सुल्तानपुर में एक महिला ने अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, घर से निकाले जाने और पति द्वारा दूसरी शादी करने का आरोप लगाते हुए (FIR) दर्ज कराया है। महिला थाना में केस दर्ज किया गया है। मोहम्मदाबाद, थाना कादीपुर, की निवासी शिम्पा का विवाह वर्ष 2018 में सुनील सुत फिरतू, ग्राम असईपुर, थाना कादीपुर के साथ हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार हुआ था। शादी के बाद से ही ससुराल वाले, जिनमें पति सुनील, सास धनसीरा, ससुर फिरतू, जेठानी रेनू, ननद प्रमिला व किसाने, और नन्दोई महेन्द्र शामिल हैं, कम दहेज का ताना देने लगे और दहेज में बाइक की मांग करने लगे। पीड़िता ने ससुराल वालों को समझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने। दहेज की मांग को लेकर उसे लगातार गालियां दी जाती रहीं और जान से मारने की धमकी देते हुए प्रताड़ित किया जाता रहा। पीड़िता अपने मायके की आर्थिक स्थिति को देखते हुए सब कुछ सहती रही, इस उम्मीद में कि बच्चों के जन्म के बाद ससुराल वालों के स्वभाव में बदलाव आएगा। इस दौरान उसके तीन बच्चे भी हुए, लेकिन ससुराल वालों के व्यवहार में कोई परिवर्तन नहीं आया और वे लगातार दहेज के लिए उसे प्रताड़ित करते रहे। दहेज की मांग पूरी न होने पर, 25 नवंबर की शाम पीड़िता के पति और ससुराल वालों (सास, ससुर, जेठानी, ननद, नन्दोई) ने मिलकर उसे गालियां दीं, जान से मारने की धमकी दी और मारपीट कर उसका स्त्रीधन छीनकर उसे घर से निकाल दिया। घर से निकाले जाने के बाद प्रार्थिनी अपने बच्चों के साथ रोती-बिलखती अपने मायके पहुंची और आपबीती अपने परिवार वालों को बताई। मायके वालों ने ससुराल जाकर पंचायत करने का प्रयास किया, लेकिन ससुराल वाले अपनी दहेज की मांग पर अड़े रहे और पंचायत को नहीं माना। इसके बाद, दहेज की मांग पूरी न होने पर आरोपी पति सुनील ने अपने परिवार वालों के सहयोग से आंचल पुत्री राजू, टिकरी नान्हेमऊ, थाना मोतिगरपुर से दूसरा विवाह कर लिया। थक-हारकर पीड़िता शिम्पा ने महिला थाने में शिकायत दर्ज कराया। एसओ हंसमती ने बताया तहरीर के आधार पर अभियोग दर्ज कर जांच की जा रही है।
https://ift.tt/NctkjYE
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply