मेरठ में ठंड और प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है, इसका असर यह है कि दिन ढलते ही आसमान में कोहरे की मोटी चादर चढ़ जाती है जो दिन में दोपहर तक हटती है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आने पाले एक हफ्ते में इसमें अभी और बढ़ोतरी होगी। देश में सातवां स्थान प्रदूषण के मामले में मेरठ अब देश के सबसे अधिक प्रदूषित शहरों में सातवें और प्रदेश में पांचवे स्थान पर पहुंच गया है। हवा की गुणवत्ता का अंदाजा AQI से लगाया जा सकता है जो 350 से पार हो चुका है। यह स्तर बेहद खराब श्रेणी में आता है। सांस के मरीज बढ़े प्रदूषण के कारण अस्पतालों में सांस और आंखों में जलन से संबंधित मरीज बढ़ते जा रहे हैं। मेडिकल अस्पताल की ओपीडी 4000 पार कर रही है तो जिला अस्पताल में भी यह संख्या 1500 तक जा रही है। इस गंभीर स्थिति को देखते हुए सीएमओ द्वारा एक गाइड लाइन भी जारी की गई है। आने वाले दिनों में गिरेगा रात का तापमान मौसम वैज्ञानिक डॉ यूपी शाही के अनुसार आने वाले दिनों में रात के तापमान में गिरावट आएगी जिस से ठंड के साथ साथ कोहरा भी बढ़ेगा। फिलहाल रात के तापमान में जहां गिरावट है तो वहीं दिन मे तापमान स्थिर रहने से थोड़ी राहत मिल जाती है।
https://ift.tt/C01Lo2d
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply