DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

केकेएम कॉलेज ने मुंगेर को 61 रन से हराकर फाइनल में जगह बनाई

भास्कर न्यूज |खगड़िया स्थानीय कोसी कॉलेज के मैदान पर चल रहे इंटर कॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में केकेएम कॉलेज जमुई ने आरडी एंड डीजे कॉलेज मुंगेर को 61 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। टॉस जीतकर आरडी एंड डीजे कॉलेज मुंगेर के कप्तान अशरफ ने पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया और केकेएम कॉलेज जमुई को बल्लेबाजी का न्योता दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेएम कॉलेज की टीम ने निर्धारित ओवरों में 165 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। जवाब में उतरी मुंगेर की टीम महज 104 रन पर ही ऑलआउट हो गई। मुंगेर की ओर से अमन ने सर्वाधिक 34 रनों की पारी खेली। गेंदबाजी में केकेएम के सुमित ने घातक प्रदर्शन करते हुए 4 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए और बल्ले से भी 18 रनों का उपयोगी योगदान दिया। उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए सुमित को मैन ऑफ द मैच चुना गया। मुकाबले में निर्णायक की भूमिका मनोहर कुमार और रजनीश कुमार ने निभाई, जबकि स्कोरिंग का दायित्व सौरभ कुमार ने संभाला। इस अवसर पर डॉ. तौसीफ मोहसिन, डॉ. धीरज कुमार, डॉ. मिथिलेश कुमार, डॉ. मो. हुमायूं अख्तर, डॉ. छवि, डॉ. आशुतोष कुमार भारती, डॉ. योगेशचंद्र गुप्ता, रजनीश कुमार और प्रीतम कुमार आदि उपस्थित रहे। टूर्नामेंट का फाइनल मैच 15 दिसंबर को मेजबान कोसी कॉलेज और केकेएम कॉलेज जमुई के बीच खेला जाएगा। भास्कर न्यूज |खगड़िया जेएनकेटी स्टेडियम के खेल मैदान पर शनिवार को आयोजित टी-20 क्रिकेट मैच में एसीसी ने एनसीसी को सात विकेट से पराजित कर जीत दर्ज की। मैच में टॉस जीतकर एसीसी के कप्तान ने पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। एनसीसी की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में 6 विकेट खोकर 126 रन ही बना सकी। टीम की ओर से जितेश कुमार ने सबसे अधिक 40 गेंदों पर 61 रन की उपयोगी पारी खेली, जबकि आयुष ने 11 गेंदों पर 11 रन बनाए। एसीसी के गेंदबाजों में हर्ष ने 2 विकेट लिए, वहीं आनंद, प्रिंस, शांतनु और प्रिंस द्वितीय ने एक-एक विकेट हासिल किया। जवाब में 127 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसीसी की टीम ने मात्र 14.1 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। कुश कुमार ने 21 गेंदों पर 39, अनुराग ने 34 गेंदों पर 29 और आनंद ने 9 गेंदों पर 21 रनों की तेज पारी खेली। एनसीसी की ओर से अमन, आयुष और अंशुमन ने एक-एक विकेट लिया। मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी (मैन ऑफ द मैच) का पुरस्कार कुश कुमार को प्रदान किया गया, जिसे सेंट माइकल स्कूल के प्राचार्य वीरेंद्र कुमार ने सौंपा। स्कूल के डायरेक्टर भोला शंकर पांडे ने विजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया और कहा कि खेल में जीत-हार स्वाभाविक है, महत्वपूर्ण है अनुशासन और टीम भावना से खेलना। निर्णायक की भूमिका विनोद झा एवं मोनू कुमार ने निभाई, जबकि स्कोरर अंकुश कुमार रहे। सैकड़ों खेल प्रेमियों ने मैच का लुत्फ उठाया।


https://ift.tt/xEkePI1

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *