DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

सड़क पर 1 घंटे गुंडई, पुलिस बेबस देखती रही:प्रयागराज में दबंग का दुस्साहस, पहले कार सवारों को पीटा, रोकने पर पुलिसकर्मियों पर हमला

प्रयागराज में कोतवाली थाने के दीवान व ड्राइवर पर सरेआम हमला करने वाले दबंग कमल कुमार केसरवानी उर्फ लाला का दुस्साहस देखिए। वह सड़क पर सरेआम 1 घंटे तक गुंडई करता रहा। पहले अपने साथियों के संग मिलकर कर सवार लोगों को पीटा। इसी दौरान वहां से गुजर रहे कोतवाली थाने के दीवान ने रोकने की कोशिश की तो उस पर हमलावर हो गया। बचाने आए कोतवाली के ड्राइवर को भी पीटा, कॉलर पड़कर घसीटा और फिर चेन लूट का आरोप भी लगा दिया। तीन साथियों समेत थाने ले जाया गया लेकिन रात में ही छोड़ भी दिया गया। इस पूरे प्रकरण में शुरू से लेकर अंत तक पुलिस बेबस ही नजर आई। घटना वाली रात क्या और कैसे हुआ, यह जानने के लिए दैनिक भास्कर उस स्पॉट पर पहुंचा, जहां इस विवाद की शुरुआत हुआ। यह जगह रामबाग चौराहे से चंद्रलोक की और जाने वाले रास्ते पर स्थित ईदगाह के ठीक सामने पुलिया के बाद स्थित है। वहां पूरी घटना की जानकारी मिली। पढ़िए पूरी रिपोर्ट… प्रत्यक्षदर्शी ने बयां की पूरी घटना
​​​​​इस घटना का एक प्रत्यक्षदर्शी भी हमें मिला। नाम न छापने की शर्त पर उसने बताया, घटना रात 9:30 से 10 बजे के करीब की है। एक कार चंद्रलोक सिनेमा की ओर से रामबाग और दूसरी कार रामबाग की ओर से चौक की ओर आ रही थी। सरेराह मारपीट से लग गया था जाम
ईदगाह पुलिया के पास दोनों वाहन आपस में छू गए। इसके बाद एक कार से उतरे कुछ लोग रामबाग की ओर से आ रही कार से उतरे लोगों को पीटने लगे। कुछ ही देर में वहां कई अन्य लोग भी आ गए, जो हमलावरों के समर्थक थे और फिर सभी मिलकर दूसरी कार में सवार लोगों को पीटने लगे। देखते ही देखते वहां भीड़ जुट गई। कुछ देर बाद वहां से कोतवाली थाने की जीप गुजरी। इसमें ड्राइवर व दीवान शिवकुमार सवार थे। सरेराह मारपीट की वजह से मौके पर जाम जैसी स्थिति हो गई थी। जाम में फंसी सरकारी जीप तो उतरा दीवान
इसमें पुलिस की सरकारी जीप भी फंस गई। यह देख दीवान नीचे उतरा, जिसके पास सरकारी राइफल भी थी। वह आगे बढ़ा तो देखा कि 10-15 लोग तीन से चार युवकों की पिटाई कर रहे हैं। यह देखकर दीवान ने मारपीट कर रहे लोगों को रोकना चाहा। पहले दो तस्वीरें देखिए… इस पर हमलावर युवकों को छोड़कर दीवान पर ही टूट पड़े। उसे घेरकर लात-घूंसे बरसाने लगे। शोरगुल मचा तो सरकारी जीप से उतरकर ड्राइवर साथी दीवान को बचाने पहुंचा तो हमलावरों ने ड्राइवर को भी पीटा। इनमें से एक हमलावर ने दीवान का कॉलर पकड़ लिया और छुड़ाने पर उसे मुक्कों से मारना शुरू कर दिया। आरोप है कि यह युवक ही कमल कुमार केसरवानी उर्फ लाला था। धमकाया, बेटा- तुमको तो मंत्री जी बताएंगे
तब तक मौके पर बड़ी संख्या में लोग जुट गए थे और उन्होंने वीडियो भी बनाए। इसमें काफी संख्या उन लोगों की थी, जो कमल के साथी थे। मौके पर जमा लोगों ने घटना का वीडियो भी बनाया। ऐसे ही एक वीडियो में एक व्यक्ति दीवान शिवकुमार से यह कहता सुनाई पड़ता है कि बेटा तुमको तो अब मंत्री जी बतइहैं। कमल एका…बहादुरगंज लय चलो
घटना के कुछ और वीडियो भी सामने आए। इसमें से एक वीडियो में कुछ लोग दीवान का कॉलर पकड़े कमल को ललकारते हुए यह कहते भी सुनाई पड़ते हैं कि दीवान को बहादुरगंज लय चलो। यही नहीं वह दीवान पर सोने की चेन लूटने का भी आरोप लगाते हैं। दीवान जब यह कहता है कि चेन टूट गई है और उसके हाथ में सुरक्षित है, तो आरोप के साथी उसे धमकाते भी हैं। दरोगा का बैज नोचा
प्रत्यक्षदर्शी का कहना है कि घटना की जानकारी पर बहादुरगंज चौकी प्रभारी विवेक कुमार पहुंचे तो उनसे भी अभद्रता की गई। उनके कंधे पर लगे बैज नोच लिए गए। इसके बाद जानकारी पर एसीपी कोतवाली रवि गुप्ता मौके पर पहुंचे। आसपास के थानों की फोर्स भी बुला ली गई, जिसके बाद आरोपी कमल व उसके तीन साथियों को रात करीब 11 बजे कोतवाली थाने ले जाया। तीन घंटे पंचायत के बाद छोड़ा
कोतवाली थाने में तीन घंटे तक पंचायत चली। इसके बाद रात 2:30 बजे के करीब चारों को बिना किसी कार्रवाई के छोड़ दिया गया। इस मामले में पुलिस का दावा है कि दिनांक 12.12.2025 की रात्रि में थाना कोतवाली पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि बहादुरगंज चौकी क्षेत्र अंतर्गत ईदगाह के पास दो पक्ष वाहन को मुख्य मार्ग पर खड़ा करके आपस में विवाद कर रहे हैं, जिससे आवागमन अवरुद्ध हो रहा है। सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर विवाद कर रहे लोगों को हटाने का प्रयास किया गया। जिस पर एक पक्ष पुलिस पर आरोप-प्रत्यारोप लगाकर काफी आक्रोशित हो गया। शांति व्यवस्था के दृष्टिगत आक्रोशित पक्ष को पूछताछ हेतु थाने पर लाया गया जिसे पूछताछ के उपरांत परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। क्या बोले थाना प्रभारी व एसीपी
थाना प्रभारी संजय कुमार राय ने बताया- दो पक्ष आपस में विवाद कर रहे थे। इसमें से एक पक्ष को थाने ले आया गया। जबकि दूसरा पक्ष मौके से ही चला गया। बाद में थाने लाए गए पक्ष ने माफी मांगी और इसके बाद उन्हें परिजनों को बुलाकर उन्हें सौंप दिया गया। एसीपी कोतवाली रवि कुमार गुप्ता ने बताया- गलती स्वीकार करने पर थाने लाए गए लोगों को छोड़ दिया गया। उधर इस मामले में डीसीपी सिटी मनीष कुमार शांडिल्य से बात करने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने कॉल नहीं रिसीव की। इस मामले में सबसे बड़ा सवाल यह है कि सरेआम पुलिसकर्मियों से मारपीट करने वाले को आखिर बिना कार्रवाई थाने से कैसे छोड़ दिया गया। क्या ऐसे हर मुलजिम को माफी मांगने पर पुलिस थाने से छोड़ देती है? अब जानिए क्या था मामला कमलेश गुप्ता उर्फ लाला मुट्ठीगंज का रहने वाला है। वह प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है। खुद को भाजपा नेता और मंत्री नंदगोपाल नंदी का समर्थक बताता है। कुछ लोग कमलेश को नंदी का रिश्तेदार (मौसेरा भाई) भी बताते हैं। हालांकि, मंत्री के परिवार की तरफ से इसकी कोई पुष्टि नहीं की गई। शुक्रवार देर रात कमलेश गुप्ता कार से कहीं जा रहा था। चंद्रलोक चौराहे पर उसकी कार दूसरी गाड़ी से टकरा गई। इससे दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी। दूसरी गाड़ी में सवार लोगों ने डायल 112 पर फोन कर पुलिस बुला ली। आरोप है, नंदी के समर्थकों ने पुलिसकर्मियों से बदसलूकी की। इसके बाद चौकी प्रभारी बहादुरगंज विवेक कुमार पहुंचे, तो उनसे भी कहासुनी हो गई। पुलिस ने दोनों गाड़ियों को जब्त करना चाहा, तो कमलेश गुप्ता हंगामा करने लगा। उसने पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की की। इसके बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। देर रात कमलेश के समर्थक सड़क पर उतर आए। लोकनाथ चौराहे से लेकर सुलाकी चौराहे तक, जहां नंदी का घर है, भारी भीड़ जमा हो गई। ——————– ये खबर भी पढ़ें… मुजफ्फरनगर में मौलाना बोला- दरोगा की गर्दन काट दूं, मन ऐसा ही कर रहा था मुजफ्फरनगर में एक मस्जिद के मुअज्जिन (अजान देने वाला मौलाना) ने दरोगा का ‘सिर तन से जुदा’ करने की धमकी दी है। गाली भी दी। मौलाना का वीडियो सामने आया है। वीडियो में मौलाना कह रहा है- जी कर रहा था, उसकी (दरोगा) गर्दन काट दूं। पढे़ं पूरी खबर…


https://ift.tt/g8x2SNK

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *