बरेली में तौकीर रजा और उनके बहनोई मोहसिन रजा समेत 10 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में एक और मुकदमा दर्ज किया गया है। तौकीर रजा और उनके बहनोई मोहसिन रजा पर आरोप है कि वे शाकिर वेग की जमीन जबरन अपने नाम करवाना चाहते हैं। जब शाकिर वेग ने जमीन देने का विरोध किया तो इन लोगों ने शाकिर को हत्या की धमकी दे डाली। साढ़े 6 बीघा जमीन पर किया कब्जा
जिला अस्पताल में भर्ती शाकिर वेग ने आरोप लगाया है कि रहपुरा चौधरी में हमारी साढ़े 6 बीघा जमीन है, जिस पर तौकीर रजा और उनके बहनोई मोहसिन रजा की लंबे समय से नजर है। इन लोगों ने मेरे भाइयों को अपने झांसे में ले रखा है। मेरे भाई भी मोहसिन रजा से मिले हुए हैं। ये सभी लोग पूरी जमीन हड़पना चाहते हैं। आए दिन हमें धमकी देते हैं कि तेरे सारे भाई हमारे साथ हैं, लेकिन तू ही रोड़ा बन रहा है। अगर तू जमीन हमारे नाम नहीं करेगा तो तुझे जान से मार देंगे और तेरी लाश भी फिंकवा देंगे। 11 दिसंबर को आत्महत्या का किया प्रयास
शाकिर वेग का आरोप है कि इन सभी ने मिलकर मेरी मां को भी 6 साल पहले मार दिया था और अब मेरी हत्या भी करना चाहते हैं। मोहसिन आए दिन मुझे धमकाता है। उसने जमीन पर कब्जा कर रखा है। ये लोग काफी पावरफुल और पैसे वाले हैं, इसलिए हमारी कभी हिम्मत नहीं हुई कि इनके खिलाफ शिकायत कर सकें। परेशान होकर 11 दिसंबर को मैंने जहर खाकर जान देने की कोशिश की। तौकीर, मोहसिन और पांचों चाचा समेत 10 पर FIR
इज्जतनगर थाना क्षेत्र के रहपुरा चौधरी निवासी 50 साल के शाकिर वेग जिला अस्पताल में भर्ती हैं। उन्होंने जहर खाकर जान देने की कोशिश की है। शाकिर वेग की बेटी लाएवा की तहरीर पर इज्जतनगर थाने में तौकीर रजा, उनके बहनोई मोहसिन रजा, विक्की, लाएवा के पांच सगे चाचा शारिक बेग, तौफिक बेग, शाहिद बेग, शाविर बेग, शादिक वेग, इकराम वेग और इरफान वेग के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। तौकीर रजा फतेहगढ़ सेंट्रल जेल में बंद
तौकीर रजा पिछले ढाई महीने से फतेहगढ़ सेंट्रल जेल में बंद है। तौकीर रजा पर आरोप है कि उन्होंने बरेली में 26 सितंबर को बवाल करवाया था, जिसके बाद उन पर 11 मुकदमे दर्ज किए गए। अब एक और मुकदमा दर्ज होने से तौकीर की मुश्किलें और अधिक बढ़ गई हैं। इज्जतनगर थाने में दर्ज हुआ मुकदमा
पुलिस के मुताबिक, लाएवा की तहरीर पर थाना इज्जतनगर में 13 दिसंबर, शनिवार को मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमा BNS की धारा 318(4), 333, 352, 351(3), 75 और 61(2) के तहत दर्ज किया गया है। इसमें मौलाना तौकीर रजा, उनके बहनोई मोहसिन रजा समेत कुल 10 लोगों को नामजद किया गया है। एसएसपी अनुराग आर्य बोले, मामले की गंभीरता से जांच
एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि इज्जतनगर थाने में दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। आरोप गंभीर हैं, जिनमें प्रॉपर्टी विवाद, मारपीट, छेड़छाड़ जैसे बिंदु शामिल हैं। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। सभी तथ्यों की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी और जो भी आरोपी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/0cjEXPx
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply