DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

दीवार के रंग से सुलझा सोनीपत किडनैपिंग-मर्डर केस:दोस्त ने जहां वीडियो रिकॉर्ड किया, वहां पिंक-वाइट वॉश था, मोबाइल लोकेशन से ढूंढते हुए पहुंची पुलिस

सोनीपत के सांदल कलां में गांव 22 वर्षीय आदित्य की किडनैपिंग और मर्डर केस का खुलासा पुलिस ने कुछ घंटों में ही कर दिया। बेहद चालाकी से पुलिस और परिवार को गुमराह करने की कोशिश कर रहा हत्यारोपी दीवार पर हुए पिंक वाइट वॉश से पकड़ा गया। असल में आदित्य को उसके दोस्त व पड़ोसी विश्वामित्र ने जिस कमरे में रखा, उसकी दीवार पर गुलाबी रंग का वाइट वॉश था। आदित्य के परिवार से फिरौती मांगने के लिए विश्वामित्र ने इसी कमरे से वीडियो बनाकर भेजा था। आदित्य 10 दिसंबर को दोपहर में गायब हुआ था, जबकि रात तक उसके मोबाइल की लोकेशन गांव में ही मिली। इसी आधार पर पुलिस को शक था कि किसी मामले में किसी जान पहचान वाले या नजदीकी का ही हाथ है। जांच की तो वही निकला। पुलिस ने जब वीडियो में नजर आ रही दीवार के रंग की पहचान करवाई तो यह विश्वामित्र के कमरे की निकली। आरोपी ने आदित्य से करीब 20-25 हजार रुपए उधार लिए थे। उसकी के लेन-देन को लेकर विवाद हुआ। जिसमें गाली देने को लेकर बात बढ़ी और हत्या तक पहुंच गई। उसके बाद आरोपी ने पुलिस व परिवार को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन पकड़ा गया। सिलसिलेवार पढ़े आदित्य की किडनैपिंग-फिरौती के ड्रामे और मर्डर की कहानी… आदित्य के दोस्त शिवम को भेजा गया मैसेज… अब जानिए…कैसे आरोपी एक गलती की वजह से फंस गया दिल्ली में मिला शव, जांच तेज
12 दिसंबर को आदित्य का शव दिल्ली में मुनक नहर से बरामद हुआ। इसके बाद पुलिस ने जांच तेज कर दी। पुलिस के पास आरोपी द्वारा भेजी गई फिरौती मांगने की वीडियो, मैसेज के अलावा आदित्य के मोबाइल की लोकेशन थी।आदित्य 10 दिसंबर को दोपहर में लापता हुआ, लेकिन उसके मोबाइल की लोकेशन रात तक गांव में ही थी। उससे पुलिस को शक हुआ कि किसी नजदीकी की ही हाथ है। पुलिस ने टेक्निकल इंटेलिजेंस, कॉल डिटेल और मैसेज ट्रैकिंग के आधार पर जांच आगे बढ़ाई। पिंक वाइट वॉश बना पुलिस के लिए अहम सुराग
हत्या के बाद आरोपी ने फिरौती मांगने के लिए वीडियो बनाया। फोटो और वीडियो के बैकग्राउंड में पिंक कलर की वाइट वॉश साफ दिखाई दे रही थी। पुलिस की आठ टीमों को यहीं से आरोपी तक पहुंचने का अहम सुराग मिला। मोबाइल लोकेशन और आसपास के घरों की जांच के दौरान पिंक कलर की सफेदी विश्वामित्र के घर के एक कमरे में पाई गई। पुलिस को पहले ही दिन आरोपी के बारे में संदेह हो गया था, लेकिन ठोस सबूत के बिना नाम उजागर करना पुलिस के लिए चुनौती बना रहा। मोबाइल पासवर्ड जानता था आरोपी
​​​​​​​DCP प्रबीना पी. के अनुसार आदित्य और विश्वामित्र के दोस्ताना संबंध थे। इसी कारण विश्वामित्र को आदित्य के मोबाइल का पासवर्ड और ऑपरेटिंग की पूरी जानकारी थी। इसका फायदा उठाकर उसने आदित्य के मोबाइल से उसके दोस्त शिवम को मैसेज भेजे। सबसे पहले “बैटरी खत्म हो गई” का मैसेज भेजा गया, ताकि परिवार रात में उसकी तलाश न करे और पुलिस में शिकायत दर्ज न हो। आठ टीमों की मेहनत के बाद गिरफ्तारी
DCP क्राइम नरेंद्र सिंह और डीसीपी पूर्वी जोन प्रबीना पी. की निगरानी में पुलिस की आठ टीमें गठित की गईं। सीएजी यूनिट के अजय धनखड़, सीआईए बीर सिंह और सीआईए गनौर के इंचार्ज मुकेश ने संयुक्त रूप से जांच को आगे बढ़ाया। आखिरकार शनिवार को विश्वामित्र को गांव सांदल कलां से दोपहर करीब 2:30 बजे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी विश्वामित्र ने MDU से म्यूजिक में MA की
आरोपी विश्वामित्र गांव सांदल कलां में ही आदित्य का पड़ोसी है। उसने सोनीपत के सीआरए कॉलेज से ग्रेजुएशन की। एमडीयू यूनिवर्सिटी से म्यूजिक में MA की। कॉलेज के दिनों में वह यूथ फेस्टिवल में काफी सक्रिय रहा और धार्मिक कार्यक्रमों में गायन करता था। गायन के क्षेत्र में सफलता न मिलने के कारण वह वर्तमान में मनी बॉक्स फाइनेंस लिमिटेड कंपनी में रिलेशनशिप मैनेजर के तौर पर काम कर रहा था। वह शादीशुदा है, खुद को लीड सिंगर और गिटारिस्ट के रूप में प्रस्तुत करता रहा है। उसके पिता भी संगीत से जुड़े रहे हैं। उसका एक भाई सोनीपत में एडवोकेट है। आदित्य FCI गोदाम में इलेक्ट्रिशियन था
आदित्य ने 12वीं तक पढ़ाई करने के बाद इलेक्ट्रीशियन ट्रेड से ITI की थी। इसके बाद वह सोनीपत में फूड कापोर्रेशन के गोदाम में बतौर इलेक्ट्रीशियन कार्यरत था। उसका भाई अभिषेक भी एक कंपनी में इलेक्ट्रिशियन के रूप में काम करता है। पिता सोमपाल का पुश्तैनी काम बिजली की मोटर बांधने का रहा है और करीब एक एकड़ जमीन पर खेती-बाड़ी भी करते थे, जिसे अब बेच दिया गया है। घर में एक दिव्यांग बहन है। दिवाली पर मिली थी नई बाइक
नौकरी लगने के बाद आने-जाने में परेशानी को देखते हुए आदित्य के भाई अभिषेक ने दिवाली पर अपने पैसों से उसे नई बाइक दिलवाई थी। करीब एक महीने पहले पिता ने पुराना ट्रैक्टर भी खरीदा था, जिसको लेकर आदित्य काफी खुश था और दोस्तों को पार्टी देने की बात कर रहा था। ———————————— ये खबर भी पढ़ें :- सोनीपत में ₹20 हजार के लिए दोस्त की हत्या की:सिर में रॉड मारकर नहर में फेंका शव; गुमराह करने को किडनैपिंग-फिरौती का मैसेज भेजा हरियाणा में सोनीपत के रहने वाले आदित्य की उसके दोस्त ने ही हत्या की थी। शनिवार को सोनीपत पुलिस ने आदित्य के पड़ोसी सांदल कलां निवासी विश्वामित्र को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि विश्वामित्र ने 20 हजार रुपए के लेन-देन में आदित्य को फोन कर बुलाया था। घर से आने के आधे घंटे बाद ही सिर में रॉड मारकर हत्या कर दी। पढ़ें पूरी खबर…


https://ift.tt/CbmduLt

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *