DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

अनुपस्थित कॉलेजों से 24 घंटे में जवाब तलब

भास्कर न्यूज | मुंगेर मुंगेर विश्वविद्यालय में सत्र 2023–27 के स्नातक सेमेस्टर-5 की इंटर्नशिप एवं शैक्षणिक गतिविधियों से जुड़े मुद्दों को लेकर शनिवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। सिंडिकेट हॉल में आयोजित बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रो. संजय कुमार ने की, जबकि संचालन कुलसचिव डॉ. घनश्याम रॉय ने किया। बैठक में विश्वविद्यालय अंतर्गत सभी अंगीभूत एवं संबद्ध महाविद्यालयों के प्राचार्य और प्रभारी प्राचार्यों को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया था। बैठक में यूजी सेमेस्टर-5 के विद्यार्थियों की इंटर्नशिप व्यवस्था, शैक्षणिक गतिविधियों के संचालन और सामने आ रही समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। कई महाविद्यालयों की ओर से इंटर्नशिप के लिए कुशल युवा केंद्र, योग केंद्र, नर्सिंग होम, कंप्यूटर की बुनियादी जानकारी देने वाले पंजीकृत निजी संस्थान और विभिन्न गैर-सरकारी संगठनों (एनजीओ) से संबंधित प्रस्ताव प्रस्तुत किए गए। रजिस्ट्रार डॉ. घनश्याम राय ने सभी अनुपस्थित संबद्ध एवं अंगीभूत महाविद्यालयों से 24 घंटे के भीतर लिखित स्पष्टीकरण मांगा है। चेतावनी दी गई है कि निर्धारित समय में संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर संबद्ध महाविद्यालयों की संबद्धता समाप्त करने की कार्रवाई की जाएगी। जबकि अंगीभूत महाविद्यालयों के प्रधानाचार्यों के विरुद्ध निलंबन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। बैठक के अंत में विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी महाविद्यालयों से विश्वविद्यालय के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करने और आपसी समन्वय बनाए रखने की अपील की। ताकि यूजी सेमेस्टर-5 के विद्यार्थियों की इंटर्नशिप और शैक्षणिक कार्य सुचारु रूप से पूरे हो सकें। इस अवसर पर डीएसडब्ल्यू प्रो. महेश्वर मिश्रा, आईसी लीगल प्रो. गिरीश चंद्र पांडेय, उप-कुलसचिव-2 डॉ. अंशु कुमार रॉय आदि मौजूद थे। छात्रों की उपस्थिति की निगरानी जियो टैग से की जाएगी विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्पष्ट किया कि इंटर्नशिप में पारदर्शिता और अनुशासन सुनिश्चित करने के लिए छात्रों की उपस्थिति की निगरानी जियो-टैग फोटो के माध्यम से की जाएगी। इसमें छात्रों की एंट्री और एग्जिट का रिकॉर्ड अनिवार्य रूप से दर्ज करना होगा। कुलपति प्रो. संजय कुमार ने कहा कि यह व्यवस्था छात्रों के कौशल विकास के साथ-साथ जवाबदेही तय करने के लिए आवश्यक है और इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हालांकि बैठक में कुछ महाविद्यालयों की अनुपस्थिति पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने कड़ी नाराजगी जताई। अनुपस्थित रहने वाले संबद्ध महाविद्यालयों में एसबीएन कॉलेज गढ़ी रामपुर, एसएस कॉलेज मेहुस, एसएई कॉलेज जमुई, आरडीबी कॉलेज संग्रामपुर और आरलाल कॉलेज लखीसराय शामिल हैं। वहीं अंगीभूत महाविद्यालयों में महिला कॉलेज खगड़िया और केडीएस कॉलेज गोगरी बैठक में उपस्थित नहीं रहे।


https://ift.tt/e0FZrfq

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *