मुंगेर| मुंगेर-मिर्जाचौकी फोरलेन का निर्माण रफ्तार पकड़ रहा है। पाटम हॉल्ट के समीप रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज बन रहा है। वहां गार्डर चढ़ाने का काम पूरा कर लिया गया। इसके लिए एनएचएआई ने पांच दिन तक रेलवे से रात में पांच घंटे का ब्लॉक लिया था। पांच दिन में 16 गार्डर चढ़ाए गए। अब इसके ऊपर प्लेट बिछाने के साथ अन्य विकास कार्य को शुरू कर दिया जाएगा। कुछ दिनों के बाद नया रामनगर थाना वाली जगह से पाटम, रतनपुर होकर बरियारपुर व घोरघट जाने का रास्ता आसान होगा। फोटो व कंटेंट : चेतन झा
https://ift.tt/kSmwd8E
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply