भास्कर न्यूज| डुमरी कटसरी प्रखंड क्षेत्र के श्यामधारी जमुना उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नयागांव में शनिवार को बीडीओ अरुण कुमार सिंह की मौजूदगी में जल जीवन हरियाली के तहत बच्चों के बीच क्विज प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। बच्चों से कुछ इस प्रकार के सवाल पूछे गए कि जल जीवन हरियाली कब शुरू हुआ था। जल जीवन हरियाली योजना सर्वप्रथम किस राज्य में प्रारंभ हुआ। जल संरक्षण दिवस विश्व जल दिवस कब मनाया जाता है। इस तरह के कई सवाल पूछे गए, जिसका जवाब बच्चों को देना था। इसमें 9वीं कक्षा की आयुषी कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं दूसरे स्थान पर 9वीं कक्षा की ही प्रिया अंजली कुमारी रही। बीडीओ ने बताया कि चयनित बच्चों को जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बुलाया जाएगा। जल जीवन हरियाली अभियान के मुख्य घटक जल संरक्षण, जल संचयन जैसे- तालाब, आहर-पइनों का जीर्णोधार, चेक डैम निर्माण, वर्षा जल संचयन, नए जल स्रोतों का निर्माण, ग्रेवॉटर प्रबंधन, पौधाशाला और सघन पौधरोपण तथा जलवायु परिवर्तन के प्रति जागरूकता है। इसका लक्ष्य राज्य में जल स्तर बढ़ना और हरियाली लाना है। ग्रामीण क्षेत्रों में जल उपलब्धता बढ़ाने के लिए नए जल स्रोतों का विकास करना, सार्वजनिक कुओं, हैंडपंपों और ट्यूबवेलों के किनारे सोख्ता संरचना बनाना है।
https://ift.tt/5KrS6Fk
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply