डुमरा | नगर के सिद्ध स्थल श्री माता वैष्णो देवी मंदिर में माह के द्वितीय शनिवार के अवसर पर दोपहर 12 बजे माता श्री की विशेष पूजा अर्चना की गयी। मंदिर सदस्यों एवं उपस्थित मां भक्तों ने मंगल पाठ किया। वही माता श्री को खिचड़ी भोग लगाया। पूजा संपन्न होने के बाद 350 जरूरतमंदों के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया। इसमें बड़ी संख्या में रिक्शा ठेला चालक एवं महिलाओं की उपस्थिति रही। परम मंगलमयी माता श्री से समाज में सुख, शांति की कामना की गयी। जरूरतमंदों की सेवा सेवानिवृत बैंक प्रबंधक एवं मंदिर ट्रस्टी वीरेंद्र कुमार की धर्मपत्नी उषा रानी गुप्ता के नेतृत्व में की गई।
https://ift.tt/PyFhQAg
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply