नवनिर्वाचित विधायक बाबूलाल सौर्य ने परबत्ता विधानसभा क्षेत्र की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए देर रात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) परबत्ता का औचक निरीक्षण किया। बिना किसी पूर्व सूचना के पहुंचे विधायक ने अस्पताल के आपातकालीन ओपीडी कक्ष, प्रसव कक्ष और चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति का बारीकी से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान, विधायक ने अस्पताल में भर्ती मरीजों और उनके परिजनों से सीधा संवाद किया। उन्होंने इलाज की गुणवत्ता, दवाइयों की उपलब्धता, चिकित्सकीय व्यवहार और साफ-सफाई की स्थिति के बारे में जानकारी ली। इस दौरान, विधायक ने मौके पर मौजूद चिकित्सक डॉ. शशि कुमार के कार्यों की सराहना करते हुए उनकी तत्परता को अनुकरणीय बताया। विधायक सौर्य ने महिला चिकित्सा प्रभारी डॉ. कशिश की चौबीसों घंटे सक्रियता और मरीजों के प्रति उनके समर्पण भाव की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि ऐसे समर्पित चिकित्सक ही सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था की रीढ़ होते हैं। विधायक ने स्पष्ट किया कि अस्पतालों में चिकित्सकों की नियमित उपस्थिति, आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता और मरीजों को समय पर इलाज सुनिश्चित किया जाएगा। विधायक बाबूलाल सौर्य ने परबत्ता विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने स्वीकार किया कि वर्तमान में चिकित्सकों, महिला डॉक्टरों, लैब टेक्नीशियन और अन्य स्वास्थ्य संसाधनों की कमी है, जिसे प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि गोगरी रेफरल अस्पताल, सीएचसी परबत्ता और क्षेत्र के सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों में डॉक्टरों की समय पर मौजूदगी, जांच सुविधाएं और दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए वे स्वास्थ्य मंत्री से विशेष बातचीत कर ठोस पहल करेंगे।
https://ift.tt/JjdOtXe
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply