DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

DFC रेलवे ब्रिज से यमुना में गिरे युवक की मौत:कौशांबी का था रहने वाला, पैर फिसलने से हुआ हादसा

प्रयागराज के करेली क्षेत्र में डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (Dedicated Freight Corridor – DFC) रेलवे ब्रिज पर काम के दौरान हुए हादसे ने निर्माण स्थलों पर मजदूरों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। शुक्रवार शाम काम करते समय पैर फिसलने से एक मजदूर पुल से नीचे यमुना नदी में गिर गया, जिसकी शनिवार को तलाश के बाद मौत हो गई। अचानक संतुलन बिगड़ा और जा गिरा नीचे नदी में
हादसे के वक्त मजदूर पुल पर नट-बोल्ट कसने का काम कर रहा था। अचानक संतुलन बिगड़ने से वह सीधे नीचे यमुना नदी में जा गिरा। यह देख साथी मजदूरों ने शोर मचाया और उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन अंधेरा होने के कारण सफलता नहीं मिल सकी। कई घंटे तलाश के बाद मिला शव
शनिवार सुबह करेली पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों और एसडीआरएफ की टीम के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। कई घंटे की तलाश के बाद दोपहर में मजदूर का शव यमुना नदी से बरामद कर लिया गया। कौशांबी का था रहने वाला
मृतक की पहचान कौशांबी जिले के पिपरी थाना क्षेत्र के मखऊपुर गांव निवासी 30 वर्षीय संदीप यादव के रूप में हुई है। वह पिछले कुछ समय से डीएफसी रेलवे ब्रिज निर्माण कार्य में मजदूरी कर रहा था। सुरक्षा उपकरण थे या नहीं, उठे सवाल
इस घटना ने डीएफसी परियोजना में काम कर रहे मजदूरों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। क्या ऊंचाई पर काम करते समय मजदूर के पास सेफ्टी हार्नेस, सुरक्षा बेल्ट या लाइफ जैकेट जैसे जरूरी सुरक्षा उपकरण थे? यदि थे, तो उनका उपयोग क्यों नहीं किया गया और यदि नहीं थे, तो इसकी जिम्मेदारी किसकी है—ठेकेदार, निर्माण एजेंसी या संबंधित विभाग की?


https://ift.tt/VHWbrR8

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *