अंतर्राष्ट्रीय कृष्णा भावनामृत संघ (इस्कॉन) की प्रदेशव्यापी पदयात्रा शनिवार को लखनऊ के डालीगंज स्थित रामलीला स्थल पहुंची। यहां रामलीला कमेटी और स्थानीय नागरिकों ने यात्रा में शामिल इस्कॉन भक्तों का स्वागत किया। भक्तों ने यात्रा के पीछे चल रहे रथ के दर्शन किए। इस रथ में भगवान कृष्ण और बलराम के साथ इस्कॉन के संस्थापक की प्रतिमाएं भी थीं।इस अवसर पर समाजसेवी जितेंद्र कुमार चौरसिया ‘रज्जू भैया’ ने इस्कॉन भक्तों को कंबल और अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। सम्मान समारोह के बाद, पदयात्रा अपने अगले पड़ाव के लिए रवाना हो गई।यह यात्रा शुक्रवार रात को ही मौसमगंज पहुंची थी। इस मौके पर रामलीला समिति के सुरेश श्रीवास्तव और मनकामेश्वर वार्ड के पार्षद रंजीत सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
https://ift.tt/uQoPTg7
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply