नवयुग रेडियन्स सीनियर सेकेंडरी विद्यालय की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता उत्तर रेलवे स्टेडियम, चारबाग में संपन्न हुई। इसमें विद्यालय के छोटे से लेकर वरिष्ठ छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और खेल भावना का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ एथलेटिक मीट मार्च पास्ट से हुआ, जिसका नेतृत्व स्पोर्ट्स कप्तान ने किया। इसमें अनुशासन कप्तान, हेड गर्ल, वाइस हेड गर्ल और विभिन्न सदनों के कप्तान शामिल थे। विद्यालय के प्रबंधक सुधीर एस. हलवासिया और प्रधानाचार्या बी. सिंह सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि ने इंटर हाउस मार्च पास्ट की सलामी ली मुख्य अतिथि एसीपी लखनऊ सौम्या पांडे ने एथलेटिक मीट के शुभारंभ की घोषणा की। शांति और सद्भावना के प्रतीक के रूप में रंगीन गुब्बारे और कबूतर उड़ाए गए। मुख्य अतिथि ने इंटर हाउस मार्च पास्ट की सलामी ली, जिसके बाद सर्वश्रेष्ठ एथलीट ने मशाल प्रज्ज्वलित की। कार्यक्रम का अगला चरण स्वागत नृत्य से शुरू हुआ। इस वर्ष खेलकूद प्रतियोगिता की थीम ‘हमारा यूनिवर्स’ थी, जिसका उद्देश्य यह संदेश देना था कि प्रत्येक बच्चा अपनी प्रतिभा और जुनून का एक ब्रह्मांड है, जैसे ब्रह्मांड असंख्य तारों और ग्रहों से भरा है।पंच तत्वों पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। बच्चों ने खेल के माध्यम से अनुशासन का प्रदर्शन किया कार्यक्रम में विभिन्न आयु वर्गों के लिए कई खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इनमें रस्साकशी, कैटरपिलर रेस, ग्रीन फिंगर रेस, कोऑर्डिनेटेड कर्क्स रेस, हैप्पी हैंड रेस, पर्यावरण सुरक्षा रेस, फोकस एंड बैलेंस रेस, 50 मीटर डैश, शटल रिले और 60 मीटर बाधा दौड़ शामिल थीं। जिम्नास्टिक, ताइक्वांडो और योग प्रदर्शनों ने बच्चों की शक्ति, लचीलेपन और अनुशासन का प्रदर्शन किया। इन प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया ‘पृथ्वी बचाओ’ मेगा ड्रिल कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रही, जिसने ‘रीयूज, रिसाइकिल, रिड्यूस और रिकवरिंग’ का महत्वपूर्ण संदेश दिया। अंत में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। सत्य सदन को सर्वश्रेष्ठ मार्च, कक्षा 5 को सर्वश्रेष्ठ ड्रिल, शरगुन गुप्ता को सर्वश्रेष्ठ जिमनास्ट, श्रव्या श्रीवास्तव को सर्वश्रेष्ठ योद्धा और तान्या खत्री को सर्वश्रेष्ठ योगी घोषित किया गया। धर्म सदन को कॉक हाउस का खिताब मिला।
https://ift.tt/GwCp9mk
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply