संभल से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति को सरकारी कागजों में मृत घोषित कर दिया गया। पीड़ित को इस बात का पता तब चला, जब वह अपना वोट बनवाने गया। आरोप है कि उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसका मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाया है। जिससे करीब 2 करोड़ की 12 बीघा जमीन हड़प सके। अब पीड़ित ‘मैं जिंदा हूं साहब’ लिखी तख्ती गले में टांगकर सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहा है। शनिवार को उसने थाने पहुंचकर पत्नी और प्रेमी की शिकायत की। कहा- मुझे इन जल्लादों से बचाया जाए। मामला कुढ़ फतेहगढ़ थाना क्षेत्र का है। अब पढ़िए पूरा मामला… जहांगीरपुर गांव निवासी तेजपाल सिंह (44) के 4 बच्चे हैं। तेजपाल ने बताया कि उसकी पत्नी शीला ने अपने प्रेमी से शादी कर ली है। वह उसी के साथ रहती है। शीला ने धमकी दी है कि वह उसके साथ नहीं रहेगी और जान से मरवा देगी। शीला ने उनका पागल होने का प्रमाण पत्र भी बनवा लिया है। डर के कारण तेजपाल 6 सालों से अपने घर नहीं गया था। वह पत्नी और उसके प्रेमी से छिपकर कहीं और रह रहा था। तेजपाल ने बताया कि पत्नी उसे वोट भी नहीं डालने देती है। कहती है कि अगर वोट डालना है, तो उसके कहने पर ही डालें, वर्ना उसे मार दिया जाएगा। जब पीड़ित हाल ही में SIR फॉर्म भरने गांव आया और बीएलओ से मिला, तो उसे पता चला कि कागजों में वह मृत हैं। उसका मृत्यु प्रमाण पत्र बन चुका है। मृत्यु प्रमाण पत्र पर सचिव ने लगाई मुहर
तेजपाल के मुताबिक, सेक्रेटरी प्रेमपाल ने इस मृत्यु प्रमाण पत्र पर मुहर लगाई है। उन्होंने आरोप लगाया कि पत्नी और उसका प्रेमी उसकी 12 बीघा जमीन बेचने के लिए उस पर कागजों पर अंगूठा लगाने का दबाव डाल रहे थे। यह जमीन उनके बुढ़ापे का सहारा है। वह इसे नहीं देना चाहते। ‘मैंने कप्तान और डीएम से शिकायत की है’
तेजपाल ने कहा- मेरे बच्चे और घर छीन लिए गए हैं। मेरी जमीन पर भी कब्जा कर लिया गया है। मैंने जिले के कप्तान और डीएम से शिकायत की, अब थाने आया हूं। यहां बताया गया तुम कागजों में मरे हुए दिखाई दे रहे हो। तुम्हारा सर्टिफिकेट बनवा दिया गया है। मैंने कहा- मैं जिंदा हूं सर.. मैं एक कम्पनी में काम करता हूं। मेरी मांग है कि इन जल्लादों से मुझे बचाया जाए। मेरे मृत्यु प्रमाण पत्र को खारिज करें। वह लोग जेल जाएं। —————————— ये खबर भी पढ़िए… बच्ची को मां के बगल से उठा ले गया भेड़िया:बहराइच में चिल्लाते हुए पीछे-पीछे दौड़ी, 11 घंटे बाद डेढ़ किमी दूर मिली हड्डियां यूपी के बहराइच में भेड़िए खूंखार हो गए हैं। शनिवार तड़के मां के बगल में सो रहे एक साल की बच्ची को भेड़िया उठा ले गया। जबड़े में दबाते ही बच्चे की चीख निकल गई और मां जाग गई। उसने शोर मचाया तो भेड़िया भागने लगा। मां चिल्लाते हुए पीछे-पीछे दौड़ी, लेकिन भेड़िया गन्ने के खेत में घुस गया। पढ़िए पूरी खबर…
https://ift.tt/r9NqBCA
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply