लखनऊ में समर्पण इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेज़ ने नर्सिंग चीफ सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर दीप प्रज्ज्वलन और शपथ ग्रहण समारोह भी किया गया। यह कार्यक्रम नर्सिंग विद्यार्थियों के पेशेवर जीवन की शुरुआत और नर्सिंग क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले नेतृत्व को सम्मानित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था। समारोह के मुख्य अतिथि केएमसी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अजय तनेजा थे। अयोध्या हनुमानगढ़ी के महंत बलराम दास महाराज ने विशिष्ट अतिथि के रूप में आशीर्वचन दिया। टीएनएआई उत्तर प्रदेश की अध्यक्ष कुमुदिनी मिश्रा और समर्पण समूह की ट्रस्टी प्रो. डॉ. नम्रता पुनीत अवस्थी भी विशेष अतिथि के तौर पर मौजूद रहीं। स्वर्ण पदक विजेता प्रियंका को विशेष सम्मान कार्यक्रम में केएमसी विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर प्रो. नीरज शुक्ला, दूरदर्शन से आत्मा प्रकाश मिश्रा और हॉस्पिटल मैनेजर मनीष मिश्रा भी उपस्थित थे।दीप प्रज्ज्वलन के बाद नर्सिंग विद्यार्थियों ने सेवा और करुणा की शपथ ली। प्राचार्या प्रो. डॉ. दीप्ति शुक्ला ने संस्थान की उपलब्धियों के बारे में बताया । इस अवसर पर नर्सिंग चीफ अचीवमेंट अवार्ड के तहत कई नर्सिंग अधिकारियों को सम्मानित किया गया। डॉ. प्रशांत दुबे व निर्मला दुबे की स्मृति में दो विद्यार्थियों को स्मृति पुरस्कार प्रदान किए गए, जबकि एबीवीएमयू की स्वर्ण पदक विजेता प्रियंका को विशेष सम्मान से नवाजा गया।
https://ift.tt/YwJtKsG
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply