मुजफ्फरनगर के पुरकाजी थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान एक कुख्यात लुटेरा गोली लगने से घायल हो गया, जबकि पुलिस ने बाद में कांबिंग अभियान चलाकर उसके तीन अन्य साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने लूटी गई मोटरसाइकिल, एक अन्य बाइक और अवैध हथियार बरामद किए हैं। यह मुठभेड़ शनिवार को रण्डावली से चंदन फार्म जाने वाले मार्ग पर हुई। थाना प्रभारी जयवीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम वाहनों की नियमित चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान रण्डावली की ओर से एक संदिग्ध मोटरसाइकिल आती दिखाई दी। पुलिस ने जब उसे रुकने का इशारा किया तो मोटरसाइकिल सवार बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी और भागने का प्रयास किया। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें बदमाश कार्तिक पुत्र संजय निवासी ग्राम कैल्लनपुर, थाना पुरकाजी के पैर में गोली लग गई और वह मौके पर ही गिर पड़ा। पुलिस ने घायल बदमाश को तुरंत हिरासत में लेकर उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि कार्तिक कुछ दिन पहले क्षेत्र में हुई मोटरसाइकिल लूट की घटना में शामिल था। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने इलाके में सघन कांबिंग अभियान चलाया, जिसके दौरान कार्तिक के तीन अन्य साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से एक लूटी गई मोटरसाइकिल, एक अन्य मोटरसाइकिल, एक अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस अब गिरफ्तार बदमाशों के आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है। उनसे पूछताछ के आधार पर अन्य आपराधिक वारदातों का भी खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी जयवीर सिंह के साथ दरोगा नवीन कुमार, दरोगा विक्रम वीरेंद्र सिंह, दरोगा मोहित नंदन, दरोगा पोरुष सिरोही, सिपाही राहुल कुमार, सचिन कुंतल, जितेंद्र और पवन कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में सक्रिय अपराधियों पर दबाव बढ़ा है।
https://ift.tt/5eykj42
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply