खगड़िया जिले के मानसी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में शनिवार को 21 महिलाओं का सफल नसबंदी किया गया। यह प्रक्रिया 1 से 15 दिसंबर तक चलने वाले विशेष शिविर का हिस्सा है, जिसके तहत अब तक 250 से अधिक महिलाओं को परिवार नियोजन का लाभ मिल चुका है। मानसी सीएचसी के प्रभारी डॉ. राजीव रंजन ने बताया कि महिलाओं के सफल बंध्याकरण के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इस अभियान में आशा और एएनएम सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी प्रखंड के सभी पंचायतों के गांवों में जाकर महिलाओं को पहले से जानकारी प्रदान करते हैं। इसके बाद शिविर लगाकर बंध्याकरण की प्रक्रिया पूरी की जाती है। डॉ. रंजन ने यह भी जानकारी दी कि बंध्याकरण के बाद महिलाओं को आवश्यक दवाएं और भोजन उपलब्ध कराया जाता है। उन्हें एक दिन बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी जाती है। उन्होंने बताया कि एक गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) के माध्यम से प्रसिद्ध डॉक्टर गुलासरोवर ने इन महिलाओं का सफल ऑपरेशन किया है। सीएचसी प्रभारी ने बताया कि यह परिवार नियोजन अभियान पूरे शीतकाल में जारी रहेगा, ताकि अधिक से अधिक महिलाओं को इस सुविधा का लाभ मिल सके। मानसी सीएचसी के बीसीएम सचिन कुमार ने कहा कि आशा कार्यकर्ता लगातार हर गांव से महिलाओं को प्रेरित कर रही हैं, जिसके बाद महिलाएं मानसी अस्पताल पहुंचकर परिवार नियोजन करा रही हैं। बीएचएम धर्मेंद्र कुमार ने पुष्टि की कि यह अभियान 1 दिसंबर से 15 दिसंबर तक चलेगा।
https://ift.tt/FEjGbRH
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply