DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

कटिहार में DM से जमीन पीड़ित ने मांगी मदद:फलका प्रखंड मुख्यालय का किया औचक निरीक्षण, गार्ड ऑफ ऑनर के साथ हुआ स्वागत

कटिहार के फलका में नव पदस्थापित जिला पदाधिकारी आशुतोष द्विवेदी प्रभार ग्रहण करते ही एक्शन मोड में नजर आए। शनिवार को उन्होंने फलका प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर विभिन्न विभागों का औचक निरीक्षण किया। अचानक हुए निरीक्षण से प्रखंड और अंचल कार्यालयों में कर्मियों के बीच खलबली मच गई। डीएम के इस दौरे को प्रशासनिक सख्ती और जवाबदेही से जोड़कर देखा जा रहा है। गार्ड ऑफ ऑनर के साथ हुआ डीएम का स्वागत फलका प्रखंड मुख्यालय पहुंचने पर जिला पदाधिकारी आशुतोष द्विवेदी को प्रखंड परिसर में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद उन्होंने निरीक्षण की शुरुआत करते हुए सबसे पहले आरटीपीएस कार्यालय का जायजा लिया। इस दौरान आरटीपीएस कर्मियों से कार्य निष्पादन, आवेदन निस्तारण की स्थिति और समयबद्ध सेवाओं को लेकर विस्तृत जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। आरटीपीएस, अंचल और बेल्ट्रॉन का औचक निरीक्षण औचक निरीक्षण के क्रम में डीएम ने अंचल कार्यालय, बेल्ट्रॉन कक्ष तथा प्रखंड मुख्यालय के पीछे स्थित कार्यालयों का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई बुनियादी कमियों पर उन्होंने नाराजगी जताई। उन्होंने प्रखंड मुख्यालय का बाउंड्री वॉल निर्माण कराने का निर्देश दिया, ताकि कार्यालय परिसर सुरक्षित और व्यवस्थित रह सके। अमृत सरोवर की सफाई और सौंदर्यीकरण का निर्देश डीएम आशुतोष द्विवेदी ने अमृत सरोवर योजना के तहत प्रखंड मुख्यालय में बने पोखर का भी निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को पोखर की साफ-सफाई कराने और उसे आकर्षक ढंग से सजाने के निर्देश दिए। साथ ही यह भी जानकारी ली कि प्रखंड मुख्यालय के किस भवन में कौन सा कार्यालय संचालित हो रहा है, ताकि प्रशासनिक व्यवस्था को और बेहतर बनाया जा सके। जीविका कार्यालय पहुंचकर महिलाओं के रोजगार पर ली जानकारी निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी जीविका कार्यालय भी पहुंचे। यहां बीपीएम प्रीति कुमारी से उन्होंने जीविका से जुड़ी महिलाओं द्वारा किए जा रहे रोजगार की जानकारी ली। डीएम ने पूछा कि महिलाएं सबसे ज्यादा किस प्रकार के रोजगार पर ध्यान दे रही हैं, उन्हें 10 हजार रुपये की सहायता राशि से कौन-कौन से कार्य किए जा रहे हैं और आगे वे किस तरह के रोजगार करना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना प्रशासन की प्राथमिकता है। ‘जरूरतमंदों तक पहुंचे योजनाओं का लाभ’ निरीक्षण के दौरान डीएम आशुतोष द्विवेदी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ हर हाल में जरूरतमंद लोगों तक पहुंचना चाहिए। उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के क्रम में आपूर्ति विभाग, अंचल कार्यालय और अन्य विभागों की भी समीक्षा की गई तथा लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन के निर्देश दिए गए। जमीनी विवाद में युवक ने डीएम के पैर पकड़ लगाई न्याय की गुहार फलका प्रखंड मुख्यालय में निरीक्षण के दौरान उस वक्त अफरातफरी मच गई जब जमीनी विवाद से जुड़े एक मामले में पीड़ित युवक ने अचानक डीएम के पैर पकड़ लिए। पकड़िया दुर्गा मंदिर निवासी रामस्वरूप सिंह के पुत्र छोटू कुमार सिंह रोते हुए न्याय की गुहार लगाने लगे। युवक की हालत देखकर मौके पर मौजूद अधिकारी भी सकते में आ गए। ‘डेढ़ साल से लगा रहा हूं अंचल कार्यालय का चक्कर’ पीड़ित छोटू कुमार सिंह ने बताया कि 24 मार्च 2025 को जमीनी विवाद के मामले में डीसीएलआर ने उनके पक्ष में निर्णय दिया था, लेकिन इसके बावजूद वह पिछले डेढ़ साल से फलका अंचल कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकारी झूठा आश्वासन देकर टालते रहे और इसी दौरान दूसरे पक्ष से दो लाख रुपये लेकर उनके पक्ष में काम कर दिया गया। न्याय नहीं मिला तो आत्महत्या की चेतावनी छोटू कुमार सिंह ने जिलाधिकारी से कहा कि अगर उन्हें न्याय नहीं मिला तो वे आत्महत्या करने को मजबूर होंगे। इस पर जिला पदाधिकारी ने उन्हें शांत कराया और पूरे मामले की जांच कर जल्द उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। अधिकारियों की मौजूदगी में हुआ निरीक्षण जिला पदाधिकारी के इस औचक निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त, एडीएम, प्रखंड विकास पदाधिकारी सनी सौरभ, अंचल अधिकारी सौमी पोद्दार सहित कई अधिकारी मौजूद थे। डीएम के अचानक दौरे से साफ है कि जिले में अब प्रशासनिक कसावट और जवाबदेही पर विशेष जोर दिया जाएगा।


https://ift.tt/lIY3M1f

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *