आगरा में जीरिएट्रिक सोसायटी ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित नेशनल कॉन्फ्रेंस का आज ऑफिशियल उद्घाटन हुआ। इसमें देश-विदेश के 500 से अधिक स्पेशलिस्ट जुटे हैं। वृद्धावस्था की समस्याओं, बीमारियों के कारण और निवारण पर मंथन के साथ प्रेक्टिकल ट्रेनिंग का भी आयोजन किया जा रहा है। उद्घाटन करते हुए प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि धरती पर भगवान का रूप माने जाने वाले डॉक्टरों को हत्यारा बनाने वाली आखिर कौन सी शिक्षा है। कलम थामने की उम्र में हाथों में पत्थर देने वाली शिक्षा समस्त मानवता के लिए चुनौती है। भारत की शिक्षा प्रणाली पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि समाज और देश हित में काम करना ही सच्ची भक्ति है। राष्ट्रीय सचिव डॉ. वीके हांडा ने वार्षिक कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला। जीएसआई के मार्गदर्शक डॉ. वीके अरोरा ने सफल कार्यशाला के लिए आयोजन समिति को बधाई दी। जीएसआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अतुल कुलश्रेष्ठ ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। राष्ट्रीय सचिव डॉ. ओपी शर्मा ने बताया कि 1982 में स्थापित सोसायटी में आज 1600 मेंबर हैं। अतिथियों का स्वागत समिति के अध्यक्ष डॉ. सुनील बंसल ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. कैलाश विश्वानी व संचालन डॉ. आशीष गौतम व डॉ. अजीत चाहर, डॉ. एके वर्मा, डॉ. सुमित लवानियां ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉ. एके गुप्ता, डॉ. प्रभात अग्रवाल, आयोजन समिति के उपाध्यक्ष डॉ. वीके अग्रवाल, डॉ. आनन्द अग्रवाल, डॉ. सीआर रावत, डॉ. अरुण अग्रवाल, डॉ. राजेन्द्र बंसल, डॉ. सुभाष चंद्र गुप्ता, डॉ. डीपी अग्रवाल आदि उपस्थित थे। कन्वोकेशन में 8 डॉक्टरों को मिली सोसायटी की फैलोशिप
कन्वोकेशन में आज 8 डॉक्टरों को जीरिएट्रिक सोसायटी ऑफ इंडिया की फैलोशिप प्रदान की गई। जिसमें आगरा के दो डॉक्टरों में डॉ. कैलाश विश्वानी व डॉ. प्रभात अग्रवाल भी शामिल थे। साइंटिफिक सेशन में आज डॉ. पद्मा मलिक खन्ना ने कैमिस्ट्री ऑफ एजिंग, डॉ. विनोद कुमार ने वृद्धावस्था में डिमेंशिया, डॉ. कैलाश रंजन दास ने वृद्धावस्था में वैक्सीनेशन विषय पर व्याख्यान दिया। डॉ. धमीजा ने स्ट्रोक, डॉ. पीसी डेश ने वातावरण का बुढ़ापे पर प्रभाव, डॉ. चंदन कुमार, डॉ. जेके शर्मा, डॉ. कौसर उस्मान ने भी व्याख्यान दिए। डॉ. राजीव किशोर, डॉ. प्रभात अग्रवाल ने मोटापा, डॉ. बीके अग्रवाल ने इंसुलिन पर व्याख्यान दिया। 100 डॉक्टरों ने ली जीरिएट्रिक केयर की ट्रेनिंग
कार्यशाला में देश के विभिन्न प्रांतों से आए जीरिएट्रिक कोर्स की ऑन लाइन क्लासेस ले रहे 100 डॉक्टरों ने आज प्रेक्टिकल ट्रेनिंग ली। सभी डॉक्टरों को ट्रेनिंग के बाद प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। डॉ. पंकज अग्रवाल ने इंसुलिन लगाने की तरीकों पर वर्कशॉप कराई। ट्रेनिंग डॉ. अश्विन, डॉ. बालकृष्णन, डॉ. साजेश अशोकन ने करायी।
https://ift.tt/NYi6l8a
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply