मथुरा के थाना महावन क्षेत्र में जयपुर–बरेली हाईवे पर शुक्रवार सुबह हुए सड़क हादसे में एक युवती की मौत के मामले में शनिवार को बड़ा खुलासा हुआ है। पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचे मृतका के परिजनों ने बताया कि यह दुर्घटना एक प्रेम प्रसंग से जुड़ी थी। तेज रफ्तार बाइक के डिवाइडर से टकराने के कारण युवती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक चला रहा युवक और उसकी बहन घायल हो गए। प्रारंभिक तौर पर यह मामला सामान्य सड़क दुर्घटना माना जा रहा था। हालांकि, पुलिस द्वारा परिजनों को सूचना दिए जाने के बाद पूरी कहानी सामने आई। मृतका की पहचान फिरोजाबाद के कुशलपुर, थाना बसई निवासी करिश्मा पुत्री राजकुमार के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, करिश्मा का गांव के ही रामगढ़ मोहल्ला निवासी करन से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों फिरोजाबाद में एक चूड़ियों के कारखाने में काम करते थे, जहां काम के दौरान उनके बीच नजदीकियां बढ़ीं। बताया गया कि गुरुवार और शुक्रवार की दरम्यानी रात दोनों ने घर से भागने का फैसला किया। इस योजना में युवक करन की बहन भी शामिल थी। रात करीब तीन बजे तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर निकले। जैसे ही वे महावन क्षेत्र में जयपुर–बरेली हाईवे कट पर पहुंचे, तेज रफ्तार के कारण बाइक बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गई और सड़क पर फिसल गई। इस हादसे में करिश्मा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि युवक और उसकी बहन गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। शनिवार को पोस्टमॉर्टम गृह पहुंचे मृतका के मामा विमलेश कुमार निवासी करहल ने शव की पहचान की। उन्होंने बताया कि युवक उनकी भांजी को भगाकर मथुरा ले जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही यह हादसा हो गया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
https://ift.tt/ZC4XVoU
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply