DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

बक्सर में घने कोहरे से 4 एक्सीडेंट:एक ट्रक ड्राइवर की मौत, कटर से निकाला गया शव; अन्य का इलाज जारी

शनिवार सुबह बक्सर में घने कोहरे और कम दृश्यता के कारण आरा-बक्सर फोरलेन पर चार अलग-अलग सड़क हादसे हुए। नया भोजपुर थाना क्षेत्र में हुए इन हादसों में एक ट्रक चालक की मौत हो गई, जबकि कई अन्य चालक घायल हो गए। सबसे भीषण दुर्घटना नया भोजपुर थाना क्षेत्र के प्रतापसागर गांव के पास आरा-बक्सर फोरलेन पर हुई। घने कोहरे के कारण एक डीसीएम ट्रक आगे चल रहे बालू लदे ट्रेलर से टकरा गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि डीसीएम ट्रक का केबिन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक की मौके पर ही मौत हो गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया सूचना मिलने पर नया भोजपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। ट्रक के केबिन में फंसे चालक के शव को कटर की सहायता से केबिन का दरवाजा काटकर बाहर निकाला गया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। मृतक चालक की पहचान अभी नहीं हो पाई नया भोजपुर थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि मृतक चालक की पहचान अभी नहीं हो पाई है। पुलिस ट्रक के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर चालक की पहचान करने का प्रयास कर रही है। जानकारी के अनुसार, डीसीएम ट्रक पटना से बक्सर की ओर ट्रांसपोर्ट का सामान लेकर जा रहा था। हादसे के बाद बालू लदे ट्रेलर का चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है। दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त ट्रक को सड़क किनारे हटवाया, जिसके बाद यातायात सामान्य हो सका। नावाडेरा के समीप दूसरी घटना दूसरी घटना आरा–बक्सर फोरलेन पर ही नावाडेरा के समीप शनिवार की सुबह दो ट्रेलरों की आपस में जोरदार टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में पीछे से टकराए ट्रेलर का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायल चालक को तत्काल अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसका प्राथमिक उपचार किया। डॉक्टरों के अनुसार फिलहाल उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। पीछे से आ रहे ट्रेलर ने तेज रफ्तार में आगे चल रहे ट्रेलर में जोरदार टक्कर मार दी प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पीछे से आ रहे ट्रेलर ने तेज रफ्तार में आगे चल रहे ट्रेलर में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे की भयावहता को देखते हुए बड़ा नुकसान हो सकता था, लेकिन गनीमत रही कि चालक की जान बच गई। आगे चल रहे ट्रेलर के चालक सह बस्ती निवासी सतीश ने बताया कि वह घने कोहरे के कारण वाहन को धीरे-धीरे चला रहे थे, तभी पीछे से तेज रफ्तार ट्रेलर ने टक्कर मार दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाला और जांच शुरू कर दी। पुराना भोजपुर के सिमरी रोड में तीसरी घटना तीसरी घटना पुराना भोजपुर के सिमरी रोड पर जहां गिट्टी और डस्ट से लदा एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया। यह ट्रेलर वाराणसी की ओर से आ रहा था और मंझवारी जा रहा था। बताया जा रहा है कि पुराना भोजपुर–आशा पड़री मार्ग पर चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है, जिसके लिए निर्माण सामग्री मंझवारी स्थित हब तक पहुंचाई जा रही थी। भारी लोड के कारण सड़क किनारे की मिट्टी धंस गई पोल फैक्ट्री के समीप मोड़ पर चालक को सड़क का सही अंदाजा नहीं हो सका। रास्ता सिंगल लेन होने और भारी लोड के कारण सड़क किनारे की मिट्टी धंस गई, जिससे ट्रेलर असंतुलित होकर पलट गया। हालांकि चालक और खलासी ने समय रहते कूदकर अपनी जान बचा ली और दोनों सुरक्षित बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तुरंत यातायात को सामान्य कराया। चंदा के समीप घटित हुई चौथी घटना चौथी दुर्घटना आरा–बक्सर फोरलेन पर टोल टैक्स से करीब 200 मीटर दूर चंदा गांव के समीप हुई, जहां दो ट्रेलरों की आपस में टक्कर हो गई। इस हादसे में पीछे से टकराए ट्रेलर के चालक और खलासी बाल-बाल बच गए। दुर्घटनाग्रस्त ट्रेलर के चालक सह आजमगढ़ निवासी प्रेमचंद यादव ने बताया कि वह आरा से बालू लादकर गोरखपुर जा रहे थे। उनके सामने चल रही ट्रेलर के आगे अचानक एक नीलगाय आ गई, जिससे चालक को अचानक ब्रेक लगाना पड़ा। घने कुहासे के कारण समय पर स्थिति का अंदाजा नहीं हो सका घने कुहासे के कारण उन्हें समय पर स्थिति का अंदाजा नहीं हो सका और उनका वाहन पीछे से टकरा गया। लगातार हुई इन दुर्घटनाओं ने घने कुहासे के दौरान सावधानी की जरूरत को फिर से उजागर कर दिया है। पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि कोहरे के समय धीमी गति से चलें, सुरक्षित दूरी बनाए रखें और आवश्यक लाइटों का उपयोग करें, ताकि इस तरह की दुर्घटनाओं से बचा जा सके। थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने कहा कि सभी मामलों की जांच की जा रही है।


https://ift.tt/s1um8gp

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *