पीलीभीत की एलएच शुगर फैक्ट्री में चीनी लेने आए एक ट्रक के कंडक्टर से दो अज्ञात जालसाजों ने 1.29 लाख रुपये ठग लिए। जालसाज कंडक्टर को बातों में उलझाकर मौके से फरार हो गए। राजस्थान के ट्रक चालक की शिकायत पर सुनगढ़ी पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह घटना शनिवार सुबह की है। राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के जगमोहननपुर निवासी ट्रक चालक नारायण लाल गुर्जर और कंडक्टर बहादुर गुर्जर बरेली में कोयला उतारने के बाद पीलीभीत की एलएच शुगर फैक्ट्री में चीनी लोड करने पहुंचे थे। ट्रक फैक्ट्री के गेट पर खड़ा था। ड्राइवर नारायण लाल एंट्री करवाने के लिए फैक्ट्री के अंदर चले गए। इसी दौरान, पैदल आए दो युवक कंडक्टर बहादुर गुर्जर के पास पहुंचे। उन्होंने किसी बहाने से कंडक्टर को ट्रक से नीचे उतरवाया और उसे बातों के जाल में उलझाना शुरू कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी कंडक्टर बहादुर ने पुलिस को बताया कि दोनों युवक उसे बातों में उलझाकर लगभग 100 मीटर दूर तक ले गए। वहां उन्होंने उससे रुपयों के बारे में पूछा। कंडक्टर ने उन्हें बताया कि रुपये ट्रक में रखे हैं। इसके बाद, कंडक्टर वापस ट्रक के पास आया, उसमें रखे 1 लाख 29 हजार रुपए निकाले और उन युवकों को सौंप दिए। रुपये लेने के बाद, ठगों ने कंडक्टर को लगभग 20 मीटर आगे तक ले जाकर ‘मंत्र फूंकने’ की बात कही और उसे ट्रक के पास वापस जाने को कहा। जैसे ही कंडक्टर ट्रक की ओर बढ़ा, दोनों ठग पास में खड़े एक ई-रिक्शा में बैठकर रुपयों सहित मौके से फरार हो गए। कुछ देर बाद जब कंडक्टर को अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ, तो उसने तुरंत ट्रक चालक को सूचना दी और शोर मचाया। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक सुनगढ़ी नरेश त्यागी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। प्रभारी निरीक्षक नरेश त्यागी ने बताया कि कंडक्टर बहादुर गुर्जर की लिखित तहरीर के आधार पर अज्ञात युवकों के खिलाफ ठगी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
https://ift.tt/NjyD9CW
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply