DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

दीपंकर भट्टाचार्य ने इंडिया गठबंधन की जीत का किया दावा:सीवान में बोले-यह चुनाव परिवर्तन बनाम बुलडोजर की लड़ाई, हर परिवार में एक को नौकरी देंगे

विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हैं। गुरुवार को सिवान पहुंचे भाकपा (माले) महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने इंडिया गठबंधन की ओर से सभी आठों विधानसभा सीटों पर भारी जीत का दावा किया। खुर्माबाद स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि इस चुनाव में लड़ाई लोकतंत्र व बदलाव की ताकतों और तानाशाही व बुलडोजर राजनीति के बीच है। उन्होंने कहा कि दरौदा में पूर्व विधायक अमरनाथ यादव, दरौली में वर्तमान विधायक सत्यदेव राम और जीरादेई में विधायक अमरजीत कुशवाहा के पक्ष में जनता का जबरदस्त समर्थन दिख रहा है। छठ पर्व के दिन जारी गठबंधन के संकल्प-पत्र में बिहार की जनता के मुद्दों और आकांक्षाओं को प्राथमिकता दी गई है। उन्होंने कहा कि गठबंधन सरकार बनने पर हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी, भूमिहीनों को आवासीय जमीन, संविदाकर्मियों को स्थायी दर्जा और आउटसोर्सिंग प्रणाली पर पूर्ण रोक लागू की जाएगी। जंगलराज’ का भय दिखाकर जनता को भ्रमित कर रही सरकार भाजपा पर सीधा हमला बोलते हुए भट्टाचार्य ने कहा कि भाजपा और उसके नेता ‘जंगलराज’ का भय दिखाकर जनता को भ्रमित करना चाहते हैं, जबकि बीते 20 वर्षों में बिहार की बदहाली की जिम्मेदारी उनकी ही सरकारों पर है। उन्होंने कहा कि बेरोजगार युवाओं पर लाठियां बरसाने वाली डबल इंजन सरकार के नेता युवाओं को ‘रील बनाओ, मस्त रहो’ का संदेश देते हैं, लेकिन अब युवा जवाब दे रहे हैं। ‘जिसने लाठी चलवाई यूथ पर, उससे बदला लेंगे बूथ पर’। एक भी मुस्लिम उम्मीदवार को नहीं दिया टिकट उन्होंने कहा कि सरकार बड़े उद्योगपतियों को मुफ्त जमीन और लूट की खुली छूट देती है, जबकि प्रवासी मजदूरों के घरों पर बुलडोजर चलाती है। भाजपा के ‘सबका साथ, सबका विकास’ नारे पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि टिकट बंटवारे में एक भी मुस्लिम उम्मीदवार नहीं है, जबकि आधी सीटों पर स्वर्ण उम्मीदवारों को जगह दी गई है। उन्होंने नगर सफाईकर्मियों से बातचीत की और उनकी समस्याओं को सुना। सफाईकर्मियों ने स्थायीकरण की उम्मीद जताई। इस दौरान उन्होंने बताया कि शहर में स्वास्थ्य सुविधाओं की भारी कमी है और गंभीर मरीजों को पटना जाना पड़ता है। जातीय भेदभाव और अपमान की तकलीफ भी सामने आई, लेकिन उनमें संघर्ष और एकता का आत्मविश्वास मजबूत दिखा।


https://ift.tt/IdKExWV

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *